कोटा. कोटा में ABVP यानि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गवर्नमेंट कॉलेज से शहीद स्मारक तक एक पैदल मार्च निकाला. इसमें सैकड़ों की संख्या में ABVP कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं शामिल रहे. पैदल मार्च के दौरान CAA यानि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के पक्ष में नारेबाजी भी की गई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया है. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता गवर्नमेंट कॉलेज के बाहर इकट्ठा हुए. फिर वहां से वो पैदल मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुंचे. इस दौरान छात्र गले में भगवा दुपट्टा पहने हुए थे. पैदल मार्च को लेकर पुलिस भी सतर्क नजर आई. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पैदल मार्च के साथ ही चल रहा था.
एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिलाष शर्मा ने कहा, कि यह एक जागरूकता रैली है. जिसके जरिए विद्यार्थियों को ये बताया गया है, कि किस तरह से राजनीति की जा रही है और विपक्ष छात्र-छात्राओं को गुमराह कर रहा है और भ्रम फैला रहा है. हम पैदल मार्च के जरिए छात्रों और आम जनता को बता रहे हैं, कि CAA से भारत के नागरिकों, यहां के हिंदू और मुस्लिम को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है. यह सिर्फ दूसरे देश जैसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हुए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोग, जो वहां पर धर्म के आधार पर प्रताड़ित किए जाते हैं, उन लोगों को भारत की नागरिकता देने का बिल है. इससे भारतीयों को डरने की जरूरत नहीं है.