कोटा. जिले के खातौली क्षेत्र में रिश्तों के कत्ल की खबर सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी है. यह मामला रविवार का है. इस हिंसक झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको उपचार के लिए परिजन कोटा ले गए थे. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद परिजन उसके शव को लेकर वापस इटावा ले आए, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई. दूसरी तरफ, इस मामले में खातौली थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण चचेरे भाई के खिलाफ दर्ज कर लिया है. विवाद मेड़बंदी पर गड्ढा खोदने को लेकर हुआ था.
घटना के बाद धनराज बरथुनिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया है कि सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास उसके चचेरे भाई रामदयाल सुमन ने सगे भाई उमाशंकर बरथुनिया पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसमें धनराज ने बताया है कि रामदयाल ने उमाशंकर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा था. जिसे उपचार के लिए कोटा ले गए थे, जहां पर उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस ने उमाशंकर के शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें : कोटा में बीच सड़क पड़ोसी ने की महिला की गला रेतकर हत्या, आरोपी डिटेन
खातौली थानाधिकारी मंशीराम बिश्नोई ने बताया कि इस मामले में आरोपी रामदयाल सुमन फरार है, जिसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है. उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पहले जानलेवा हमले का मामला था, लेकिन अब हत्या की धारा जोड़ी जा रही है.
पढ़ें : मर्डर का बदला लेने के लिए की वृद्धा की हत्या, पत्थर से की थी महिला व पुरुषों ने मारपीट