कोटा. महाराष्ट्र सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे महाराष्ट्र के बच्चों को निकालने के लिए बसें भेज दी हैं. यह बसें दोपहर में महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में रहने वाले 2100 बच्चों को लेकर निकलेंगी.
इन बसों को झालावाड़ रोड होटल कंट्री इन के नजदीक, जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास और लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी से रवाना किया जाएगा. इन बसों को कोटा से छह अलग-अलग जोन में डिवाइड करके भेजा जाएगा. जिनमें मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और अमरावती शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार मुंबई और पुणे के बच्चों को 3:00 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी. इसके अलावा नासिक और औरंगाबाद जोन के बच्चों को 4:00 बजे रिपोर्टिंग के लिए आना होगा. वहीं नागपुर और अमरावती जोन के बच्चों को 5:00 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी.
महाराष्ट्र सरकार से कोचिंग छात्रों को लेने आई हुई बसों को लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी में रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति ने सैनिटाइज किया है. इस कार्य में 140 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.
पढ़ें: जोधपुर में कोरोना विस्फोट, 64 नए मामले के साथ कुल बढ़कर हुई संख्या 464
इन छह जोन में जाएंगे बच्चे-
- मुंबई वाली बसों में पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और ठाणे के बच्चों को भेजा जाएगा.
- पुणे की बसों में कोल्हापुर, पुणे, सांगली, सातारा और सोलापुर के बच्चों और उनके पेरेंट्स जाएंगे.
- नासिक की बसों में अहमदनगर, धुले, जलगांव, नासिक और नंदूबार जिले वासियों की वापसी होगी.
- औरंगाबाद की बसों में बीड़, जलाना, लातूर, नांदेड़, उस्मानाबाद, परभणी और हिंगोली वाले जाएंगे.
- नागपुर की बसों में भंडारा, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा गोंदिया और गढ़चिरौली के लोगों की वापसी होगी.
- अमरावती की बसों में अकोला, बुलढाणा, यवतमाल और वाशिम के बच्चे वापस जाएंगे.