ETV Bharat / state

नींव खुदाई के दौरान ढहा मकान, मलबे के नीचे दबे एक ही परिवार के 6 लोग

कोटा के सांगोद में रविवार शाम को दीगोद गांव में एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए. यह हादसा एक मकान की नींव खुदाई के दौरान पास में बने पक्के मकान के भरभराकर ढह जाने से हुआ.

मलबे में दबे 6 लोग, 6 people buried under rubble
मलबे में दबे 6 लोग
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 10:39 PM IST

सांगोद (कोटा). क्षेत्र के दीगोद गांव में रविवार शाम एक मकान की नींव खुदाई के दौरान पास में बना एक पक्का मकान भरभराकर ढह गया. मकान के दो कमरों में मौजूद एक ही परिवार के दो बच्चे और दो महिला समेत छह लोग मलबे में दब गए.

वहीं हादसे के बाद यहां लोगों की चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर तत्काल मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बूलेंस की मदद से सभी को सांगोद अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को कोटा रेफर किया गया. हादसे के बाद अस्पताल में भी लोगों की भीड़ लगी रही.

मलबे के नीचे दबे एक ही परिवार के 6 लोग

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीगोद में रामकंवर रेगर के मकान के पास गांव के ही राजेन्द्र सुमन ने मकान निर्माण शुरू करवाया है. रविवार को यहां मजदूर गेंती और फावड़ों से राजेन्द्र के मकान की नींव की खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान नींव से सटकर बना रामकंवर के पक्के मकान की नींव में भी दरारे आ गईं और मकान भरभराकर ढह गया. हादसे के दौरान मकान के दो कमरों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरूष मौजूद थे. जो सभी मकान के मलबे में दब गए और चोटिल हो गए.

गौरतलब है कि नींव खुदाई कर रहे मजदूर तो मकान के ढहने से पहले ही भाग निकले. यहां सभी छह घायलों का उपचार कर गंभीर घायल नैतिक 8 साल, आदित्य 8 साल, सुरेश 22 साल, राजेश बाई 25 साल, शंकुतला 25 साल को कोटा रैफर किया. मलबे में कोई दबा ना रह जाए इसके लिए पुलिस ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तलाशी करवाई.

पढ़ें: खाली पव्वे में भरकर बेच रहे थे नकली शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार

घायलों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजनों के अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में भी कुछ समय अफरा तफरी मच गई. मौजूद चिकित्सकों और कार्मिकों ने तत्काल घायलों का उपचार शुरू किया. सूचना पर थानाधिकारी धनराज मीणा समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर, देहात अध्यक्ष ओम अडूसा, नगर अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, पार्षद रामावतार खटीक, पूर्व पार्षद अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानकर ग्रामीणों से हादसे की जानकारी ली.

सांगोद (कोटा). क्षेत्र के दीगोद गांव में रविवार शाम एक मकान की नींव खुदाई के दौरान पास में बना एक पक्का मकान भरभराकर ढह गया. मकान के दो कमरों में मौजूद एक ही परिवार के दो बच्चे और दो महिला समेत छह लोग मलबे में दब गए.

वहीं हादसे के बाद यहां लोगों की चीख पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर तत्काल मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बूलेंस की मदद से सभी को सांगोद अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को कोटा रेफर किया गया. हादसे के बाद अस्पताल में भी लोगों की भीड़ लगी रही.

मलबे के नीचे दबे एक ही परिवार के 6 लोग

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीगोद में रामकंवर रेगर के मकान के पास गांव के ही राजेन्द्र सुमन ने मकान निर्माण शुरू करवाया है. रविवार को यहां मजदूर गेंती और फावड़ों से राजेन्द्र के मकान की नींव की खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान नींव से सटकर बना रामकंवर के पक्के मकान की नींव में भी दरारे आ गईं और मकान भरभराकर ढह गया. हादसे के दौरान मकान के दो कमरों में दो बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरूष मौजूद थे. जो सभी मकान के मलबे में दब गए और चोटिल हो गए.

गौरतलब है कि नींव खुदाई कर रहे मजदूर तो मकान के ढहने से पहले ही भाग निकले. यहां सभी छह घायलों का उपचार कर गंभीर घायल नैतिक 8 साल, आदित्य 8 साल, सुरेश 22 साल, राजेश बाई 25 साल, शंकुतला 25 साल को कोटा रैफर किया. मलबे में कोई दबा ना रह जाए इसके लिए पुलिस ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तलाशी करवाई.

पढ़ें: खाली पव्वे में भरकर बेच रहे थे नकली शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार

घायलों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजनों के अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में भी कुछ समय अफरा तफरी मच गई. मौजूद चिकित्सकों और कार्मिकों ने तत्काल घायलों का उपचार शुरू किया. सूचना पर थानाधिकारी धनराज मीणा समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर, देहात अध्यक्ष ओम अडूसा, नगर अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, पार्षद रामावतार खटीक, पूर्व पार्षद अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानकर ग्रामीणों से हादसे की जानकारी ली.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन
नीव खुदाई के दौरान ढहा मकान, मलबे दबे एक ही परिवार के 6 जने
सांगोद थाना क्षेत्र के दीगोद गांव में रविवार शाम एक मकान की नींव खुदाई के दौरान पास में बना एक पक्का मकान भरभराकर ढह गया। मकान के दो कमरों में मौजूद एक ही परिवार के दो बच्चों व दो महिलाओं समेत छह जने मलबे में दब गए। हादसे के बाद यहां लोगों की चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर तत्काल मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला औ 108 एम्बूलेंस की मदद से सभी घायलों को सांगोद अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को कोटा रैफर किया गया। हादसे के बाद अस्पताल में भी लोगों की भीड़ लगी रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीगोद में रामकंवर रेगर के मकान के पास गांव के ही राजेन्द्र सुमन ने मकान निर्माण शुरू करवाया। रविवार को यहां मजदूर गेंती व फावड़ों से राजेन्द्र के मकान की नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान नींव से सटकर बना रामकंवर के पक्के मकान की नींव में भी दरारे आ गई और मकान भरभराकर ढह गया। हादसे के दौरान मकान के दो कमरों में दो बच्चे, दो महिलाएं व दो पुरूष मौजूद थे जो सभी मकान के मलबे में दब गए और चोटिल हो गए।
दौड़कर मौके पर पहुंचे लोग
हादसे के बाद यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई मलबे को हटाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गया। नींव खुदाई कर रहे मजदूर तो मकान के ढहने से पहले ही भाग निकले। लोगों ने तत्काल रेस्क्यू चलाकर सभी घायलों को बाहर निकालकर तत्काल सांगोद अस्पताल पहुंचाया। यहां सभी छह घायजों का उपचार कर गंभीर घायल नैतिक 8 वर्ष आदित्य 8 वर्ष, सुरेश 22 वर्ष राजेश बाई 25 वर्ष, शंकुतला 25 वर्ष को कोटा रैफर किया। मलबे में कोई दबा ना रह जाए इसके लिए पुलिस ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तलाशी करवाई।
अस्पताल में भी भीड़
घायलों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजनों के अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में भी कुछ समय अफरा तफरी मच गई। मौजूद चिकित्सकों एवं कार्मिकों ने तत्काल घायलों का उपचार शुरू किया। सूचना पर थानाधिकारी धनराज मीणा समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। पूर्व विधायक हीरालाल नागर, देहात अध्यक्ष ओम अडूसा, नगर अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, पार्षद रामावतार खटीक, पूर्व पार्षद अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानकर ग्रामीणों से हादसे की जानकारी ली।

अस्पताल प्रभारी रामचंद्र पारेता बताया कि सांगोद के पास दीगोद गांव में एक मकान ढह गया जिसमे चार से पांच जनो के मकान के नीचे दबे होने की सूचना मिली जिसके बाद अस्पताल में तुरन्त स्टाफ की व्यवस्था की गई।दो बार मे घायलो को अस्पातल लाया गया जिनमे 2 बच्चे 2 महिला और एक पुरुष था जिसमे एक महिला ओर एक बच्चे का पेर fektchar हुवा है और एक बच्चे को सिर में गम्भीर चोटे आई है,बाकी दो जनों को भी प्राथमिक उपचार के बाद 108 की मदद से कोटा रेफर कर किया गया है ओर कोटा महाराव भीम सिंह अस्पताल में भी इसकी सूचना दे दी गयी है ।

बाईट रामचंद्र पारेता अस्पताल प्रभारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.