रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी एएसआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड की लक्ष्मीपुरा कोटा स्टोन खदान में से कोटा स्टोन लादकर ले जाते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर 50 फीट नीचे खदान के रास्ते में गिर गया. ऐसे में ट्रक में बैठे 6 श्रमिक गंभीर घायल हो गए. वहीं घायल मजदूर ने बताया कि ट्रक में सात श्रमिक सवार थे, जिसमें एक श्रमिक ट्रक गिरने से पहले ही ट्रक के केबिन से बाहर कूद गया. बाकी 6 श्रमिक ट्रक के साथ पलटी खाते हुए 50 फीट नीचे गिर गए.
वहीं मौके से दो श्रमिकों को झालावाड़ अस्पताल ले जाया गया और 4 घायलों को रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया. जहां से 4 घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ अस्पताल भेजा गया. वहीं एक गंभीर घायल को झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया था, जहां से उसकी हालत बिगड़ने पर कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः अलवर: बानसूर में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सुकेत थाना प्रभारी अब्दुल हकीम ने बताया कि घायल मजदूर भोला पुत्र दीपक बागरी उम्र 30 निवासी हिरियाखेड़ी खैराबाद को गंभीर हालात में कोटा रेफर किया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घायल दीपक पुत्र रमेश बैरवा निवासी हिरिया खेड़ी खैराबाद, ओमप्रकाश पुत्र बग्गा मेहर उम्र 28 निवासी हिरिया खेड़ी खैराबाद, अनु पुत्र गोपाल बागरी उम्र 25 निवासी हिरिया खेड़ी को इलाज के लिए झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार कर सभी को रिलीव किया गया. वहीं सुकेत थानाधिकारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही मृतक के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.