कोटा. कुन्हाड़ी थाना इलाके में हैंगिंग ब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहर के गोमतीपुरा निवासी निमित त्रिवेदी अपने परिवार के साथ उदयपुर जा रहे थे. कार में उनकी पत्नी शीनू, बेटी तनवी, कृष्णा, बेटे अर्जुन व अन्य सवार थे. उनकी कार हैंगिंग ब्रिज से कुछ आगे पहुंची ही थी कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई. कार ने ट्रेक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करना चाहा, इसी दौरान अचानक ट्रेक्टर ट्रॉली डिवाइडर के पास आ गई. ऐसे में कार और ट्रेक्टर ट्रॉली आपस में टकरा गए. हादसे के दौरान कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान महिला शीनू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एम्बलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिनमें महिला शीनू का जांच के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.