हैदराबाद: Skoda Auto India ने बीते दिन ही अपनी नई Skoda Kylaq के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा किया. अब कंपनी ने खुलासा किया है कि वह अपनी इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करने का लक्ष्य बना रही है. बता दें कि Skoda के मौजूदा India 2.0 आधारित मॉडल Kushaq और Slavia - दोनों को पहले ही 5-स्टार Global NCAP रेटिंग मिल चुकी है.
हालांकि Skoda Kylaq के साथ चीजें थोड़ी अलग हैं. अब जब देश में Bharat NCAP की शुरुआत हो चुकी है, तो कार निर्माता कंपनी अपने सबसे किफायती मॉडल का क्रैश टेस्ट Bharat NCAP से कराएगी और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने की उम्मीद कर रही है.
Skoda Kylaq की पूरी प्राइस लिस्ट के खुलासे के बाद मीडिया से बात करते हुए Skoda Auto India के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने कहा कि "Kylaq को Bharat NCAP के हाथों क्रैश टेस्टिंग से गुजरना होगा. जनवरी के अंत में मॉडल के डीलरशिप पर पहुंचने के कुछ समय बाद फरवरी 2025 में किसी समय परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है."
ऑन पेपर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई Skoda Kylaq में क्रैश टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इस सबकॉम्पैक्ट SUV में छह एयरबैग्स, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, सभी पांच लोगों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और स्टैंडर्ड तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसी पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
आपको बता दें कि Skoda Slavia और Kushaq दोनों ने 2023 में 5-स्टार Global NCAP सेफ्टी रेटिंग हासिल की, जब दोनों मॉडल में स्टैंडर्ड तौर पर सिर्फ़ डुअल फ्रंट एयरबैग दिए गए थे. बाद में दोनों मॉडल के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग का अपडेट किया गया. ध्यान देने वाली बात यह है कि Skoda Kushaq और Slavia का अभी तक Bharat NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है.
इसके साथ ही Skoda Kylaq कंपनी के MQB A0 IN प्लैटफ़ॉर्म पर बनाई गई है, जिसके चलते यह क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर ला सकती है. काइलैक स्कोडा की सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट में वापसी का प्रतीक है और यह भारतीय बाजार के लिए इसकी पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है. कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज की विशेषता वाली काइलैक को चार ट्रिम लेवल में पेश किया गया है.
पावरट्रेन की बात करें तो यह कंपनी के मौजूदा 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो Skoda और Volkswagen की कई कारों को ताकत देता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस एसयूवी की कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.