जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की जनता की धार्मिक और आध्यात्मिक परंपरा के संरक्षण के लिए संकल्पित है. राज्य सरकार आस्था धामों के विकास और वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा करवाने जैसे कार्य कर रही है. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक यूपी के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सार्थक पहल की है. सीएम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है.
व्यवस्था होगी सुनिश्चित : दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा ने पत्र में लिखा है कि महाकुंभ में राजस्थान से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में वहां पवेलियन स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जल पान और चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में आशा व्यक्त की, कि उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
इसे भी पढ़ें - महाकुंभ 2025 : कितने सालों पर होता है आयोजन, क्या है निर्धारित होने की प्रक्रिया, जानें सबकुछ
बता दें कि 13 जनवरी, 2025 से प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस दिन पहला शाही स्नान होगा और महाशिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान के साथ इसका समापन होगा. प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के तट पर महाकुंभ मेला आयोजित होने वाला है.