सांगोद (कोटा). सांगोद में सोमवार को 24 साल के युवक ने नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता तब चला, जब सुबह पास ही आरा मशीन पर काम करने आए लोगों ने युवक का शव पेड़ पर लटका देखा. शव मिलने पर हडकंप मच गया.
परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सांगोद थाना एसआई अभय सिंह ने बताया कि सूरज यादव ने आज सुबह अपने मकान के सामने नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: स्पा सेंटर चलाने वाले पर पति के फोटो लेकर ब्लैकमेल और अपहरण करने का आरोप
मृतक के भाई हेमंत ने रिपोर्ट दी है कि मेरा भाई देर रात से घर नहीं आया था. जब सुबह उठकर में बाहर गया, तो मेरे चाचा के बाड़े में नीम के पेड़ से सूरज लटका मिला. जब उसे नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मामले में पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.