कोटा. जिले कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोटा में बुधवार को 187 कोरोना मरीज सामने आए और 3 व्यक्तियों की मौत भी कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. वहीं, एक बुजुर्ग की मौत मंगलवार देर रात हुई है. बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में 2 निजी चिकित्सक भी शामिल हैं. इन्हें मिलाकर कोटा जिले में 3410 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. साथ ही कोरोना से कोटा में 60 लोगों की जान जा चुकी है.
बुधवार की सूची के अनुसार कोटा शहर के तलवंडी इलाके के निवासी 45 वर्षीय न्यूरोलॉजिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो कि निजी प्रैक्टिस करने के साथ-साथ शहर के झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भी कार्य कर रहे थे. इसके साथ ही शहर के इंद्र विहार निवासी 54 वर्षीय एक अन्य चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें: कोरोना के चलते घरों में ही मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव..बाल गोपाल की सजाई गई मनमोहक झांकिया
मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सूरजपोल निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, जो कि सांस लेने में तकलीफ के चलते 9 अगस्त की शाम करीब 7 बजे भर्ती हुए थे. उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था. साथ ही उनकी किडनी का डैमेज होना भी सामने आ रहा था. इलाज के दौरान बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे उनकी मौत हो गई.
जिले के पावर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को भी 9 अगस्त को दोपहर वक्त के वक्त बुखार और खांसी की शिकायत के बाद भर्ती करवाया था. उन्हें फेफड़े की गंभीर बीमारी थी. साथ ही निमोनिया की शिकायत की थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: SPECIAL : लॉकडाउन नियमों को लेकर जनता में अब भी भ्रम, जागरूकता की है आवश्यकता
साथ ही संजय नगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत भी कोविड-19 से हुई है. उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत पर भर्ती करवाया गया था. बुधवार सुबह 10:30 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा 55 वर्षीय दादाबाड़ी निवासी महिला की मौत भी कोरोना से हुई है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया है.
अगस्त में अब तक सामने आए 1690 से ज्यादा कोरोना मरीज
कोटा में अगस्त महीने के दौरान कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. अगस्त महीने के 12 दिनों में ही 1690 से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि बीते 4 महीनों में करीब 1700 कोरोना केस सामने आए थे. साथ ही संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है. एक दिन में सर्वाधिक 292 केस भी इसी महीने सामने आए हैं. साथ ही इससे पहले अगस्त माह में ही एक दिन में 267 और 217 केस भी सामने आए हैं.
राजस्थान में बुधवार को सामने आए 1,213 नए कोरोना मरीज
राजस्थान में बुधवार को 1,213 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56,100 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 822 लोगों की मौत हो चुकी है.