ETV Bharat / state

RTU Convocation : 18 प्रतिशत छात्राओं ने मैरिट सूची पर 50 फीसदी जमाया कब्जा, 21 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का दिक्षांत समारोह करीब तीन साल के बाद (RTU Convocation on 1 March) ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा. 1 मार्च को 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा.

RTU Convocation on 1 March
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का दिक्षांत समारोह
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 5:32 PM IST

1 मार्च को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का दिक्षांत समारोह

कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 1 मार्च को 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. इसमें 21567 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की जाएगी, जिनमें 28 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं. इस संबंध में वाइस चांसलर डॉ. एसके सिंह ने मंगलवार को मीडिया से जानकारी साझा की है.

विश्वविद्यालय में कुल 21567 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी, इनमें 17656 छात्र हैं. जबकि 3911 छात्राएं शामिल है. विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में 178 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिनमें 89 छात्र और 84 छात्राएं हैं. स्टूडेंट की संख्या और मेरिट सूची का एनालिसिस करने पर सामने आता है कि 18 फीसदी छात्राओं ने करीब 50 प्रतिशत मैरिट सूची पर कब्जा जमाया है. जबकि 82 फ़ीसदी छात्र होने के बावजूद वे भी मेरिट सूची में आधा ही कब्जा जमा पाए. छात्राओं की सफलता 5 गुना छात्रों से ज्यादा है.

पढ़ें. RTU के इंजीनियरिंग कॉलेज में 60 फीसदी सीटें खाली...कई कॉलेज बंद होने के कागार पर...इन्हें बताया कारण

प्रज्ञा को चांसलर और त्रिशा को वाइस चांसलर मेडलः वीसी प्रो. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में चांसलर मेडल स्टूडेंट प्रज्ञा माहेश्वरी को दिया जाएगा. वह एमटेक स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रही है. इसी तरह से वाइस चांसलर मेडल स्टूडेंट त्रिशा विश्वास को सौंपा जाएगा. वह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग बीटेक की स्टूडेंट रही है. साथ ही 28 स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे. जिनमें बीटेक में 14 व एमटेक में 11 स्टूडेंट शामिल हैं. जबकि बीआर्क, एमबीए व एमएससी में एक-एक विद्यार्थी को गोल्ड मेडल मिलेगा.

पढ़ें. JNVU Convocation : गोल्ड मेडल पाने में छात्राओं ने मारी बाजी, राज्यपाल बोले- यह शुभ संकेत

3 साल बाद ऑफलाइन होगा दीक्षांत समारोहः वाइस चांसलर ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही तेजपुर यूनिवर्सिटी आसाम के पूर्व कुलपति डॉ वीके जैन मुख्य अतिथि होंगे. बीते 3 सालों से कोविड-19 की वजह से यह कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा था. इस बार ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन शहर के बालाजी नगर स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम की तैयारियों के लिए डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर एके द्विवेदी के कोआर्डिनेशन में 18 समितियां गठित की गई हैं.

यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में 124 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. जिनमें बीआर्क के 5, बीटेक के 55, एमटेक के 32, एमबीए के 5, एमसीए 6 और पीएचडी के 21 विद्यार्थी शामिल हैं. जबकि शेष 21443 विद्यार्थियों के लिए शाम को यूनिवर्सिटी परिसर में डिग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जेसीबी वल्लबगढ़ से वाइस प्रेसिडेंट इंडिया क्वालिटी संजय कथूरिया शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता वीसी प्रो. एसके सिंह करेंगे.

1 मार्च को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का दिक्षांत समारोह

कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 1 मार्च को 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. इसमें 21567 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित की जाएगी, जिनमें 28 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं. इस संबंध में वाइस चांसलर डॉ. एसके सिंह ने मंगलवार को मीडिया से जानकारी साझा की है.

विश्वविद्यालय में कुल 21567 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी, इनमें 17656 छात्र हैं. जबकि 3911 छात्राएं शामिल है. विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में 178 स्टूडेंट्स शामिल हैं, जिनमें 89 छात्र और 84 छात्राएं हैं. स्टूडेंट की संख्या और मेरिट सूची का एनालिसिस करने पर सामने आता है कि 18 फीसदी छात्राओं ने करीब 50 प्रतिशत मैरिट सूची पर कब्जा जमाया है. जबकि 82 फ़ीसदी छात्र होने के बावजूद वे भी मेरिट सूची में आधा ही कब्जा जमा पाए. छात्राओं की सफलता 5 गुना छात्रों से ज्यादा है.

पढ़ें. RTU के इंजीनियरिंग कॉलेज में 60 फीसदी सीटें खाली...कई कॉलेज बंद होने के कागार पर...इन्हें बताया कारण

प्रज्ञा को चांसलर और त्रिशा को वाइस चांसलर मेडलः वीसी प्रो. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में चांसलर मेडल स्टूडेंट प्रज्ञा माहेश्वरी को दिया जाएगा. वह एमटेक स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट रही है. इसी तरह से वाइस चांसलर मेडल स्टूडेंट त्रिशा विश्वास को सौंपा जाएगा. वह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग बीटेक की स्टूडेंट रही है. साथ ही 28 स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे. जिनमें बीटेक में 14 व एमटेक में 11 स्टूडेंट शामिल हैं. जबकि बीआर्क, एमबीए व एमएससी में एक-एक विद्यार्थी को गोल्ड मेडल मिलेगा.

पढ़ें. JNVU Convocation : गोल्ड मेडल पाने में छात्राओं ने मारी बाजी, राज्यपाल बोले- यह शुभ संकेत

3 साल बाद ऑफलाइन होगा दीक्षांत समारोहः वाइस चांसलर ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही तेजपुर यूनिवर्सिटी आसाम के पूर्व कुलपति डॉ वीके जैन मुख्य अतिथि होंगे. बीते 3 सालों से कोविड-19 की वजह से यह कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किया जा रहा था. इस बार ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन शहर के बालाजी नगर स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा. कार्यक्रम की तैयारियों के लिए डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर एके द्विवेदी के कोआर्डिनेशन में 18 समितियां गठित की गई हैं.

यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में 124 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. जिनमें बीआर्क के 5, बीटेक के 55, एमटेक के 32, एमबीए के 5, एमसीए 6 और पीएचडी के 21 विद्यार्थी शामिल हैं. जबकि शेष 21443 विद्यार्थियों के लिए शाम को यूनिवर्सिटी परिसर में डिग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जेसीबी वल्लबगढ़ से वाइस प्रेसिडेंट इंडिया क्वालिटी संजय कथूरिया शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता वीसी प्रो. एसके सिंह करेंगे.

Last Updated : Feb 14, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.