ETV Bharat / state

मिनी बस और ट्रक की टक्कर, सगाई में जा रहे बस सवार एक दर्जन हुए घायल

कोटा में नेशनल हाइवे 27 पर एक मिनी बस और ट्रक की भिड़ंत में करीब 12 लोग घायल हो गए.

12 people injured in bus and truck accident
मिनी बस और ट्रक की टक्कर, सगाई में जा रहे बस सवार एक दर्जन हुए घायल
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:51 PM IST

कोटा. नेशनल हाइवे 27 पर मिनी बस और ट्रक के बीच में टक्कर होने से करीब 12 लोग घायल हो. जिनमें से 10 जनों को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. हालांकि कुछ को भर्ती किया गया है. जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. ये सभी लोग सगाई समारोह में भाग लेने के लिए अजमेर से कोटा जिले के सुल्तानपुर आ रहे थे.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि करीब 4 बजे शंभूपुरा तिराहे पर मिनी बस और ट्रक में टक्कर हुई है. मिनी बस में करीब 40 व्यक्ति सवार थे. जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके पहले हाइवे एंबुलेंस और अन्य संसाधनों की मदद से घायलों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया है. कुन्हाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण लाल का कहना है कि घायलों में 5 महिलाएं, 4 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों का मेडिकल मुआयना करा दिया है. गंभीर रूप से घायल इनमें एक भी नहीं है.

पढ़ेंः Road Accident in Kota: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 24 लोग घायल, लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप

लक्ष्मण लाल का कहना है कि चालक के अचानक ट्रक को घुमा लेने के चलते दुर्घटना हुई और बस पीछे से ट्रक में घुस गई. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात रुक गया था. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाया और यातायात को सुचारु किया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को डिटेन कर लिया है. दूल्हे के पिता सुभाष चंद पटवा का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर सगाई लेकर आ रहे थे. इस दुर्घटना में उनकी बहन सुशीला व भांजी पिंकी सहित अन्य लोग घायल हुए हैं और उनके खुद के भी चोट लगी है. साथ ही उन्होंने एमबीएस अस्पताल में उपचार में देरी का आरोप लगाया है.

कोटा. नेशनल हाइवे 27 पर मिनी बस और ट्रक के बीच में टक्कर होने से करीब 12 लोग घायल हो. जिनमें से 10 जनों को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. हालांकि कुछ को भर्ती किया गया है. जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. ये सभी लोग सगाई समारोह में भाग लेने के लिए अजमेर से कोटा जिले के सुल्तानपुर आ रहे थे.

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि करीब 4 बजे शंभूपुरा तिराहे पर मिनी बस और ट्रक में टक्कर हुई है. मिनी बस में करीब 40 व्यक्ति सवार थे. जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके पहले हाइवे एंबुलेंस और अन्य संसाधनों की मदद से घायलों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया है. कुन्हाड़ी थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण लाल का कहना है कि घायलों में 5 महिलाएं, 4 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों का मेडिकल मुआयना करा दिया है. गंभीर रूप से घायल इनमें एक भी नहीं है.

पढ़ेंः Road Accident in Kota: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 24 लोग घायल, लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप

लक्ष्मण लाल का कहना है कि चालक के अचानक ट्रक को घुमा लेने के चलते दुर्घटना हुई और बस पीछे से ट्रक में घुस गई. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात रुक गया था. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाया और यातायात को सुचारु किया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को डिटेन कर लिया है. दूल्हे के पिता सुभाष चंद पटवा का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर सगाई लेकर आ रहे थे. इस दुर्घटना में उनकी बहन सुशीला व भांजी पिंकी सहित अन्य लोग घायल हुए हैं और उनके खुद के भी चोट लगी है. साथ ही उन्होंने एमबीएस अस्पताल में उपचार में देरी का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.