हिंडौन सिटी (करौली). शहर की धाकड़ पोठा और खटीक पाडे में जलापूर्ति नहीं होने पर सोमवार को महिलाएं एकत्रित होकर जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उसके बाद महिलाओं ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से जल्द जलापूर्ति सुचारू करने की मांग की.
शहरवासी महिला सुनीता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए हिंडौन विधायक कॉलोनी पहुंचे थे, तब लोगों ने पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया था. इसके बाद मात्र दो दिन नल में पानी आया. उसके बाद कई माह से घर के नलों में पानी की सप्लाई ठप है.
पढ़ेंः बूंदी डॉक्टर रिश्वतखोरी मामला: एसीबी ने डॉक्टर के कोटा स्थित घर में ली तलाशी
शहरवासी महिला गीता देवी ने बताया कि धाकड़ पोठा बस्ती में कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण कॉलोनी की महिलाओं को दूसरी कॉलोनियों में पानी के लिए जाना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस के कारण दूसरी कॉलोनी के लोग पानी नहीं भरने देते. जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा दिया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई.
पढ़ेंः प्रदेश में कोरोना के 262 नए मामले, 9 मरीजों की मौत, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 10,599 पर
पार्षद लाल जैन ने बताया कि धाकड़ पोठा में कई माह से नलों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. इस बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत किया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. नलों में पानी की समस्या से दुखी होकर महिलाओं ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर पानी की सप्लाई सुचारू करने की मांग की.