ETV Bharat / state

करौली ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी, बेटा और भाई ही निकले हत्यारे...पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार - land dispute

करौली ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने जांच के बाद अधेड़ की हत्या के आरोप में पत्नी, भाई और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे में ही मामले का खुलासा कर दिया है.

करौली ब्लाइंड मर्डर केस,  24 घंटे में कार्रवाई
पत्नी, बेटा और भाई ही निकले हत्यारे
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:43 PM IST

करौली. जिले में रिश्तों को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को एक अधेड़ की हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया था. सूचना पर पहुंची मौका मुआयना करने के बाद 24 घंटे के भीतर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए शुक्रवार शाम को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे और कोई नहीं बल्कि मृतक की पत्नी, बेटा और भाई ही निकले. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक के शराब के लती होने, झगड़ालू प्रवत्ति और जमीन के विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को गुलरघटा गांव निवासी किरोड़ी माली की हत्या के प्रकरण में सफलता हासिल करते हए मृतक की पत्नि शीतलबाई, भाई गोविन्द और बेटा रामराज माली को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह के समय सूचना मिली कि गुलरघटा गांव में किरोड़ी माली की रात्रि के समय हत्या कर उसे जला दिया गया है.

पढ़ें. सिंघाना हत्याकांड का खुलासा : दोस्तों में हुआ पैसों को लेकर झगड़ा, फौजी की सर्विस रिवॉल्वर से हुई थी हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या

घटना के बाद मौके का जायजा लिया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के सम्बन्ध में परीजनों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास पड़ोसियों से जानकारी जुटाई गई.

जानकारी से प्रथम दृष्टया मृतक किरोड़ी की उसकी पत्नि, बेटा और भाई की सोते में हत्या करने और घर के सामने खेत में जलाने की बात सामने आई. आरोपियों ने हत्या का जुर्म भी कबूल लिया. कत्ल में प्रयुक्त डंडा तथा खून से सने हुए कपड़ों को मृतक के साथ जलाना बताया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. कोटा : आपसी कहासुनी के बाद शख्स की पीट-पीट कर हत्या, जानिये पूरा माजरा

शराबी और झगड़ालू होने के साथ जमीन विवाद के चलते की हत्या

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक किरोड़ी झगड़ालू प्रवृत्ति का होने के साथ-साथ शराबी भी था. साथ ही जमीन को बेचकर परिवार वालों और भाई को पैसा नहीं देने की वजह से परिवार के लोग खफा थे. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मृतक का अपनी पुत्रवधु से खाने को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसके चलते बेटे की पत्नी नाराज होकर पड़ोस के घर में जाकर रहने लगी. इससे पुत्र भी खफा हो गया. उसके बाद पत्नी भाई और बेटे ने अपने पिता को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. इसके बाद आरोपियों ने रात्रि को सोते समय किरोड़ी की निर्मम हत्या कर उसके शव को जला दिया.

करौली. जिले में रिश्तों को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है. यहां गुरुवार को एक अधेड़ की हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया था. सूचना पर पहुंची मौका मुआयना करने के बाद 24 घंटे के भीतर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए शुक्रवार शाम को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारे और कोई नहीं बल्कि मृतक की पत्नी, बेटा और भाई ही निकले. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक के शराब के लती होने, झगड़ालू प्रवत्ति और जमीन के विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को गुलरघटा गांव निवासी किरोड़ी माली की हत्या के प्रकरण में सफलता हासिल करते हए मृतक की पत्नि शीतलबाई, भाई गोविन्द और बेटा रामराज माली को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह के समय सूचना मिली कि गुलरघटा गांव में किरोड़ी माली की रात्रि के समय हत्या कर उसे जला दिया गया है.

पढ़ें. सिंघाना हत्याकांड का खुलासा : दोस्तों में हुआ पैसों को लेकर झगड़ा, फौजी की सर्विस रिवॉल्वर से हुई थी हिस्ट्रीशीटर के पिता की हत्या

घटना के बाद मौके का जायजा लिया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के सम्बन्ध में परीजनों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास पड़ोसियों से जानकारी जुटाई गई.

जानकारी से प्रथम दृष्टया मृतक किरोड़ी की उसकी पत्नि, बेटा और भाई की सोते में हत्या करने और घर के सामने खेत में जलाने की बात सामने आई. आरोपियों ने हत्या का जुर्म भी कबूल लिया. कत्ल में प्रयुक्त डंडा तथा खून से सने हुए कपड़ों को मृतक के साथ जलाना बताया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. कोटा : आपसी कहासुनी के बाद शख्स की पीट-पीट कर हत्या, जानिये पूरा माजरा

शराबी और झगड़ालू होने के साथ जमीन विवाद के चलते की हत्या

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक किरोड़ी झगड़ालू प्रवृत्ति का होने के साथ-साथ शराबी भी था. साथ ही जमीन को बेचकर परिवार वालों और भाई को पैसा नहीं देने की वजह से परिवार के लोग खफा थे. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि मृतक का अपनी पुत्रवधु से खाने को लेकर विवाद भी हुआ था, जिसके चलते बेटे की पत्नी नाराज होकर पड़ोस के घर में जाकर रहने लगी. इससे पुत्र भी खफा हो गया. उसके बाद पत्नी भाई और बेटे ने अपने पिता को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. इसके बाद आरोपियों ने रात्रि को सोते समय किरोड़ी की निर्मम हत्या कर उसके शव को जला दिया.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.