करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आमजन को राजस्थान संपर्क, मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त सहित अन्य पर प्राप्त परिवेदनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर आमजन को शीध्र ही राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
अति. जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बैठक में सीएमएचओं को कोरोना और मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने, कोरोना वैक्सीनेशन को शतप्रतिशत पूर्ण करने, जिला शिक्षा अधिकारी को पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण करवाने, कोरोना से संबंधित प्राप्त पम्पलेटों का वितरण करवाने, श्रम विभाग के अधिकारी को सिलिकोसिस प्रमाण पत्रों को पात्रता के आधार पर वितरित करने के निर्देश दिये.
पढ़ें- करौली: विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन, उपभोक्ता अधिकार को लेकर किया गया जागरुक
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक को ई-मित्र कियोस्क पर लंबित जन आधार कार्डों का वितरण एवं निरीक्षण कर अनियमितता करने वाले ई-मित्रों पर कार्रवाई करने, जलदाय विभाग के अधिकारी को जिले मे गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाने, विद्युत विभाग के अधिकारी को ढीले तारो को टाईट करने, विद्युत आपूर्ति को सूचारू रूप से चालू रखने के संबंध में भी निर्देश दिये.