करौली. पर्यटक एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मंगलवार को जिले का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैलो देवी मंदिर क्षेत्र के सभी मंदिरों का विकास किया जाएगा. साथ ही उन्होंने मंदिर को पर्यटन सर्किल से जोड़ने की बात कही.
करौली सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों जिला प्रभारी व देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह का स्वागत किया. जिसके बाद क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई. मंत्री ने क्षेत्र के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर और आस्था धाम कैला देवी मंदिर के दर्शन कर राज्य की खुशहाली की कामना की.
इस मौके पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि करौली जिले के कैलादेवी मदन मोहन जी मंदिर सहित जितने भी मंदिर हैं. जिनका विकास किया जाएगा. करौली को पर्यटन सर्किल से जोड़ा जाएगा. यहां पर्यटन की अधिक संभावना है. पर्यटन को सुख सुविधाएं मिले उनके इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के सर्किट हाउस सहित राजकीय संपदा का उपयोग विकास के लिए किया जाएगा. चुनावों के बाद इन पर विशेष फोकस रहेगा. अधिकारियों से डवलपमेंट के बारे में चर्चा की जाएगी.