करौली. शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची के बाद बुधवार को करौली के सपोटरा इलाके में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांचरोदा में प्रिंसिपल के तबादले को लेकर ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला. जहां आक्रोशित ग्रामीण और बच्चों की ओर से विद्यालय के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की गई. इसके बाद शिक्षा विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रिंसिपल के ट्रांसफर को निरस्त करने की मांग की गई.
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक स्थानांतरण निरस्त नहीं होगा. तब तक उनका विरोध जारी रहेगा और ग्रामीणों की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाचार्य हंसराज मीणा ने यहां नियुक्ति के बाद से विद्यालय की व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरूस्त कर दी थी. इससे विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनने लगा था लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से उनका स्थानांतरण अन्यत्र करने से ग्रामीणों और बच्चों में रोष व्याप्त है.
बता दें कि सुबह ही ग्रामीणों विद्यालय पहुंचकर गेट बंद कर ताला लगा दिया. ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रिंसिपल हंसराज मीणा का तबादला निरस्त नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के मामले पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नुजहत फातिमा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से विद्यालय पर ताला लगाने का मामला मेरी जानकारी में नहीं है और ना ही किसी ने विद्यालय पर ताला लगाने की सूचना दी.
पढ़ें: शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- अपराध की राजधानी बना राजस्थान
प्रिंसिपल हंसराज मीना का तबादला हो जाने पर उन्हें बुधवार को रिलीव कर दिया गया है और उनके स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवन बूंदी से स्थानांतरित होकर आई प्रिंसिपल शशिबाला मीणा को ज्वाइन करवा दिया गया है. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि तबादला होना तो विभागीय प्रक्रिया है. विद्यालय की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों की यदि कोई शिकायत है तो उसे दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तो उनसे समझाइश की जाएगी.