करौली. जिले की किरवाड़ा ग्राम पंचायत के अय्यापुर में बीते दिन हुए बारिश के बाद गांव के मुख्य तिराहे के पास सड़क पर जलभराव की समस्या हो गई थी. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. इस मामले को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध जताया.
ग्रामीणों ने बताया की बीते दिन हुई मानसून की बारिश से गांव के तिराहे के पास जल भराव हो गया है. जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों और नाली निर्माण करवा रखा है.
लेकिन गांव के ही प्रभावशाली लोगों द्वारा नालियों को बन्द कर अवैध अतिक्रमण कर लेने से पानी निकासी नहीं हो पा रहा है और घरो में पानी चला जाता है. जिससे भारी समस्या बनी हुई है. बारिश का पानी जमा होने कारण दोपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे है. वहीं बड़े वाहनों को भी वाहन निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कहा कि समस्या के सामाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को लिखित और मौखिक रुप से अवगत कराने के बाद समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन किया गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही जल भराव समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीणो को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा.