हिंडौन सिटी (करौली). जिले के हिंडौन सिटी विधायक भरोसीलाल जाटव को गोली मारने के प्रयास करने के प्रकरण में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने गोली चलाने वाले 17 वर्षीय किशोर को पिस्तौल उपलब्ध कराई थी.
यह पिस्तौल 34 हजार रुपए में किशोर को बेची गई थी, जिसे खरीदने के लिए 7 हजार रुपए कम पड़ने पर गांव के ही एक युवक ने वह रकम उपलब्ध कराई थी. इस मामले में पुलिस ने पिस्तौल बेचने और रकम उपलब्ध कराने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस मामले की जांच टोडाभीम के डीएसपी कमल प्रसाद मीणा कर रहे हैं.
पढ़ें- करौली में सुसाइड की 2 घटनाएं आई सामने, जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी कमल प्रसाद मीणा ने बताया कि विधायक भरोसीलाल जाटव पर फायरिंग करने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने बीते दिनों एकोरासी गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोर को निरुद्ध किया था. उसके बाद पुलिस लगातार मामले में तफ्तीश कर रही थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए अकबरपुर निवासी 21 वर्षीय संदीप उर्फ रिंकू गुर्जर पुत्र बच्चू सिंह गुर्जर और एकोरासी निवासी 23 वर्षीय रविंद्र जाट पुत्र कुम्हेर सिंह जाट को गिरफ्तार किया हैं.
मामले में अभी तक नहीं हुआ खुलासा
गौरतलब है कि 24 जून को सुबह करीब साढ़े 8 बजे विधायक भरोसीलाल जाटव अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे. तभी एक 17 वर्षीय किशोर वहां पहुंचा और विधायक पर पिस्तौल तानकर गोली चलाने का प्रयास किया. इस दौरान किशोर ने पिस्तौल का ट्रिगर तो दबाया, लेकिन पिस्तौल से गोली नहीं चली. इससे विधायक जाटव बाल-बाल बच गए. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी एकोरासी निवासी 17 वर्षीय बालक को निरुद्ध कर लिया और अदालत के निर्देश पर उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया. हालांकि, अभी तक मामले में पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है.