ETV Bharat / state

करौली : खेत में करंट लगने से महिला और युवती की मौत, एक की हालत गंभीर

करौली में खेत में काम करते समय दो महिलाएं और एक युवती बिजली के तार की चपेट में आ गईं. करंट लगने से एक महिला और युवती की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Regional MLA PR Meena reached hospital after death from current
करंट से मौत के बाद अस्पताल पहुंचे क्षेत्रीय विधायक पीआर मीना
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:16 PM IST

करौली. जिले के टोडाभीम इलाके में बुधवार को खेत में कार्य करते समय दो महिला और एक युवती करंट की चपेट में आ गईं. करंट लगने से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसी महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

करंट लगने से दो महिला की गई जान

टोडाभीम क्षेत्र के ग्राम जैसनी में बुधवार को सुबह 9 बजे के लगभग खेतों में कार्य करते हुए दो महिलाओं एवं एक युवती को करंट लग गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें उपचार के लिये परिजन टोडाभीम चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही एक महिला और युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं, तीसरी महिला का चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरु किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला एवं युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में परिवहन विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत

घटना से गांव में मातम छा गया हैं जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर चिकित्सालय पहुंचे क्षेत्रीय विधायक पीआर मीना ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से उचित सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.

थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि सलमा (32) पत्नी बलराम मीणा , मनीषा (26) पत्नी शिवराम, शिमला (18) पुत्री भरतलाल बुधवार को सुबह अपने खेतों में काम कर रहीं थीं जहां एक बिजली का तार टूटा हुआ था. काम के दौरान पहले सलमा को करंट लगा तो उसे बचाने के लिए मनीषा एवं शिमला गईं और वे भी चपेट में आ गईं. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए टोडाभीम अस्पताल लाया गया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. गंभीर रूप से घायल सलमा का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करौली. जिले के टोडाभीम इलाके में बुधवार को खेत में कार्य करते समय दो महिला और एक युवती करंट की चपेट में आ गईं. करंट लगने से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गई. झुलसी महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

करंट लगने से दो महिला की गई जान

टोडाभीम क्षेत्र के ग्राम जैसनी में बुधवार को सुबह 9 बजे के लगभग खेतों में कार्य करते हुए दो महिलाओं एवं एक युवती को करंट लग गया, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें उपचार के लिये परिजन टोडाभीम चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन रास्ते में ही एक महिला और युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं, तीसरी महिला का चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरु किया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला एवं युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में परिवहन विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत

घटना से गांव में मातम छा गया हैं जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर चिकित्सालय पहुंचे क्षेत्रीय विधायक पीआर मीना ने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से उचित सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.

थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि सलमा (32) पत्नी बलराम मीणा , मनीषा (26) पत्नी शिवराम, शिमला (18) पुत्री भरतलाल बुधवार को सुबह अपने खेतों में काम कर रहीं थीं जहां एक बिजली का तार टूटा हुआ था. काम के दौरान पहले सलमा को करंट लगा तो उसे बचाने के लिए मनीषा एवं शिमला गईं और वे भी चपेट में आ गईं. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए टोडाभीम अस्पताल लाया गया उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. गंभीर रूप से घायल सलमा का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.