करौली. जिले के टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने उपखण्ड प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
विधायक ने अधिकारियों की बैठकर लेकर कोरोना संक्रमितों के लिए बेहतर उपचार देने के साथ चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से सीबीसी मशीन की मांग की गई जिस पर विधायक ने तत्काल सीएमएचओ से दूरभाष पर बात कर जांच मशीन भिजवाने के निर्देश दिए.
विधायक ने बताया कि उनकी ओर से अपने बजट की 80% राशि टोडाभीम के राजकीय अस्पताल में संसाधनों की उपलब्धता करवाने और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने का भरोसा दिलाया. जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने विधायक का आभार व्यक्त किया.
पढ़ें- इस्तीफा प्रकरण, हेमाराम चौधरी -बोले अभी तक नहीं मिला मुझे कोई नोटिस
बैठक में विधायक ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी और उपखंड प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना महामारी के दौरान बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर विस्तार से चर्चा की. विधायक मीना ने कोरोना महामारी के इस दौर में सीमित चिकित्सकीय संसाधनों के तहत कार्य करने और संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए बेहतर प्रयासों को लेकर चिकित्सा अधिकारियों और उपखंड प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.
इस दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक फूलचंद मीणा, बीसीएमओ डॉ. देवी सहाय मीणा, चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अमर सिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष अमृता, सियाराम मीणा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.