करौली. जिले के मंडरायल डांग इलाके में टाइगर टी-72 ने फिर एक बार दहाड़ लगाई है. रिहायशी क्षेत्रों में टाइगर के विचरण से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है. टाइगर के आने की सूचना से ग्रामीण परेशान हैं, वहीं वन विभाग की टीमें भी मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच पगमार्क लिए हैं.
ग्रामीणों ने बताया की हरिपुरा गांव व सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के आसपास टाइगर का आना जाना लगा रहता है. पहले भी टाइगर गांव में कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. ऐसे में गांव वालों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण खिलाड़ी माली और धर्म सिंह माली ने जानकारी देते हुए बताया कि वे रात्रि में अपने खेतों की रखवाली करने के लिए जा रहे थे, तभी दूर से टाइगर के चलने की आवाज आई. इस पर ग्रामीण चिल्लाए और शोर मचाया.
पढ़े. सार्वजनिक उपयोग के लिए फरवरी से उपलब्ध हो सकती है 'कोवैक्सीन'
शोर शराबा सुनकर टाइगर दहाड़ लगाते हुए नीदर की खो की तरफ भाग निकला. लेकिन टाइगर के बार-बार गांव की ओर आने जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. भय के कारण ग्रामीण अपने खेतों पर रखवाली करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं. जिससे खड़ी फसल को आवारा पशु चट कर जा रहे हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी फूल सिंह रामबाबू सिंह और बच्चू सिंह मौके पर पहुंचे और टाइगर टी-72 के पगमार्क लिए हैं. वहीं टाइगर की हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.