हिण्डौन सिटी (करौली). शहर के नीम का बाजार स्थित हलवाई की दुकान को मंगलवार रात चोरों ने निशाना बनाया. जहां चोरों ने दुकान से एलईडी टीवी सहित 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. बुधवार को जब दुकानदार ने ताला टूटा देखा, तो उसके होश उड़ गए. दुकान के अंदर का सारा सामान भी बिखरा हुआ था.
ऐसे में गुस्साएं दुकानदार थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मिलकर आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए रोकथाम की मांग की. किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि पुलिस की ओर से बाजार में रात्रि गश्त होने के बाद भी दुकान में चोरी होना आश्चर्यजनक है.
इस वारदात के विरोध में नीम का बाजार के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा और किराना संघ अध्यक्ष अनिल गोयल, व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय मित्तल, हलवाई मिष्ठान वर्ग के अध्यक्ष विष्णु कुमार, महामंत्री गोपाल शुक्ला के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ेंः धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि रात में पुलिस की गश्त होते हुए भी चोरी की वारदात होना असहनीय है. प्रशासन को समय रहते ऐसी चोरियों पर रोकथाम लगाना चाहिए. इसी प्रकार चोरी की वारदातें होती रहीं, तो व्यापारियों को आंदोलन की राह पकडने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
सरेराह राहगीर से देसी कट्टा दिखाकर लूटे पांच हजार...
हिण्डौन सिटी के राजकीय अस्पताल के पास मंगलवार रात बदमाशों ने एक राहगीर की कनपटी पर देसी कट्टा लगाकर उससे पांच हजार रुपए लूट लिए. पाठक पाडा निवासी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि वह रात 9:45 बजे इंद्रा रसोई योजना के कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य पूरा कर अपने घर पैदल जा रहा था, तभी रास्ते में मनीराम पार्क के पास 5-6 बदमाश खड़े मिले.
इनमें से एक युवक विक्की महावर ने उसकी कनपटी पर देशी कट्टा लगाया दिया और जान से मारने की धमकी देकर पांच हजार रुपए लूट लिए. बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की.
पढ़ेंः पायलट के अस्तित्व को चैलेंज करना तो दूर, उनके घुटनों तक भी कोई गुर्जर नेता नहीं आता : किरोड़ी लाल
पीड़ित जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि वह रात्रि को घर पहुंचा तो परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस पर उसके साथ कुछ लोग पुन: घटनास्थल पर आए तो ब्राह्मण धर्मशाला के पास एक युवक जाते हुए मिला. जिसे पकडक़र अन्य बदमाशों के बारे में पूछताछ की, तो उसने एक बदमाश युवक को पकड़वा दिया. इसके बाद दोनों बदमाशों को नईमंडी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इस मामले में पीडित ने डीएसपी किशोरी लाल को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है.