ETV Bharat / state

करौली : वन विभाग की चौकी को भी नहीं छोड़ा...मोबाइल चार्जर, बर्तन और पंखा तक उतार ले गए चोर

करौली में वन विभाग की चौकी से अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये का सामान पार कर दिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. कस्बे में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष बना हुआ है.

Theft from forest department post, Theft in Karauli
करौली में वन विभाग के चौकी से लाखों की समान चोरी
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:06 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा थाना इलाके में वन विभाग की चौकी से शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये का सामान पार कर दिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहन लाल सैनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

थानाधिकारी धर्मसिंह मीणा ने बताया कि वन चौकी से अज्ञात चोर सोलर प्लांट एक नग, इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर चूल्हा, मोबाइल चार्जर, छत के पंखे, खाने के बर्तन आदि चोरी करके ले गए. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों की तलाश मे जुटी है.

बता दें कि सपोटरा क्षेत्र में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं. लेकिन अभी तक कोई भी चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. 2 दिन पहले ही सपोटरा पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, जिसकी प्राथमिकी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज हुई थी. वहीं 4 दिन पहले कस्बे के मध्य स्थित खादी भंडार भवन के सामने से एक मकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गए थे. जिसका अभी तक कोई पता नहीं लग सका है.

पढ़ें- रेलवे स्टेशन बंद होने से यात्री परेशान...दुकानदारों को हो रहा नुकसान

सपोटरा क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है. कस्बे के लोगों ने बताया कि सपोटरा थाने के पूर्व थानाधिकारी हरजीलाल यादव के कार्यकाल में चोरी की वारदातों पर लगाम लगी थी. लेकिन जैसे ही हरजीलाल यादव का स्थानांतरण करौली हुआ उसके बाद लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है.

करौली. जिले के सपोटरा थाना इलाके में वन विभाग की चौकी से शुक्रवार को अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये का सामान पार कर दिया. क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहन लाल सैनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

थानाधिकारी धर्मसिंह मीणा ने बताया कि वन चौकी से अज्ञात चोर सोलर प्लांट एक नग, इनवर्टर, बैटरी, गैस सिलेंडर चूल्हा, मोबाइल चार्जर, छत के पंखे, खाने के बर्तन आदि चोरी करके ले गए. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों की तलाश मे जुटी है.

बता दें कि सपोटरा क्षेत्र में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं. लेकिन अभी तक कोई भी चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. 2 दिन पहले ही सपोटरा पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, जिसकी प्राथमिकी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज हुई थी. वहीं 4 दिन पहले कस्बे के मध्य स्थित खादी भंडार भवन के सामने से एक मकान के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गए थे. जिसका अभी तक कोई पता नहीं लग सका है.

पढ़ें- रेलवे स्टेशन बंद होने से यात्री परेशान...दुकानदारों को हो रहा नुकसान

सपोटरा क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है. कस्बे के लोगों ने बताया कि सपोटरा थाने के पूर्व थानाधिकारी हरजीलाल यादव के कार्यकाल में चोरी की वारदातों पर लगाम लगी थी. लेकिन जैसे ही हरजीलाल यादव का स्थानांतरण करौली हुआ उसके बाद लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.