ETV Bharat / state

वन होगा तो विकास होगा, वन होगा तो जल होगा और जल होगा तो जीवन होगा : नन्नुमल पहाड़िया

करौली जिला प्रशासन एवं वन पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजोर गांव में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कलेक्टर ने मंदिर परिसर में पेड़ लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की. वहीं वन महोत्सव में ग्रामवासियों ने एकजुटता के साथ 150 से अधिक पौधे लगाए.

करौली न्यूज, वन महोत्सव न्यूज, वन पर्यावरण समिति न्यूज, Karauli News, forest festival News, forest Environment Committee News
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 8:26 PM IST

करौली. जिला प्रशासन एवं वन पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजोर गांव के पार्वती के हनुमानजी मन्दिर पर जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने मंदिर परिसर में वड का पेड़ लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की. कलेक्टर ने पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की लोगों से अपील की.

करौली में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया ने कहा कि वन होगा तो विकास होगा और वन होगा तो जल होगा. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर सबको जीवन दान दें. पेड़ का कोई धर्म नही होता वह सभी को ऑक्सीजन देता है. नन्नुमल पहाड़िया ने कहा कि वन महोत्सव की सफल क्रियान्विति आमजन की भागीदारी से ही सफल होती है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में जो मावठ पड़ती थी वह अब दिखाई नहीं देती, इसका कारण है कि जमीन में पानी अब सीमित है. बिना पेड़ों के सांस भी नहीं ली जा सकती. कलेक्टर ने कहा कि पौधारोपण एवं जल संरक्षण के लिए बजट की कोई कमी नहीं है. इस कार्य में ग्रामवासियों ने जो अपनी भागीदारी निभाई है उससे यहां का वातावरण स्वच्छ एवं प्रकृति के अनुकूल होगा.

पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम..

वहीं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा की पेड़ है तो जीवन है और इन्हें लगाना ही नहीं बल्कि इनकी सुरक्षा करना भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जहां चाहे वहा पेड़ लगा सकते हैं, जिससे कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिले. डीएफओ श्रवण कुमार रेड्डी ने कहा कि पर्यावरण को बनाने के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे, जिससे कि वातावरण प्रदूषित नहीं हो.

इस दौरान एसपी अनिल कुमार,डीएफओ सरवन कुमार रेड्डी, हेमंत सिंह, सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं वन महोत्सव में ग्रामवासियों ने एकजुटता के साथ 150 से अधिक पौधे लगाए. बता दें कि पौधों में पीपल, वड, गुगल, अशोक, करंज, जामुन, सदाबहार, गुलाब, कटहल, गुलमोहर, और नींबू इत्यादि के पौधे लगाए गए.

करौली. जिला प्रशासन एवं वन पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजोर गांव के पार्वती के हनुमानजी मन्दिर पर जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने मंदिर परिसर में वड का पेड़ लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की. कलेक्टर ने पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की लोगों से अपील की.

करौली में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया ने कहा कि वन होगा तो विकास होगा और वन होगा तो जल होगा. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर सबको जीवन दान दें. पेड़ का कोई धर्म नही होता वह सभी को ऑक्सीजन देता है. नन्नुमल पहाड़िया ने कहा कि वन महोत्सव की सफल क्रियान्विति आमजन की भागीदारी से ही सफल होती है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में जो मावठ पड़ती थी वह अब दिखाई नहीं देती, इसका कारण है कि जमीन में पानी अब सीमित है. बिना पेड़ों के सांस भी नहीं ली जा सकती. कलेक्टर ने कहा कि पौधारोपण एवं जल संरक्षण के लिए बजट की कोई कमी नहीं है. इस कार्य में ग्रामवासियों ने जो अपनी भागीदारी निभाई है उससे यहां का वातावरण स्वच्छ एवं प्रकृति के अनुकूल होगा.

पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम..

वहीं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा की पेड़ है तो जीवन है और इन्हें लगाना ही नहीं बल्कि इनकी सुरक्षा करना भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जहां चाहे वहा पेड़ लगा सकते हैं, जिससे कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिले. डीएफओ श्रवण कुमार रेड्डी ने कहा कि पर्यावरण को बनाने के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे, जिससे कि वातावरण प्रदूषित नहीं हो.

इस दौरान एसपी अनिल कुमार,डीएफओ सरवन कुमार रेड्डी, हेमंत सिंह, सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं वन महोत्सव में ग्रामवासियों ने एकजुटता के साथ 150 से अधिक पौधे लगाए. बता दें कि पौधों में पीपल, वड, गुगल, अशोक, करंज, जामुन, सदाबहार, गुलाब, कटहल, गुलमोहर, और नींबू इत्यादि के पौधे लगाए गए.

Intro:जिला प्रशासन एव वन पर्यावरण समिति करौली के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजोर गांव के पार्वती के हनुमानजी मन्दिर पर जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ.. कलेक्टर ने मन्दिर परिसर में वड का पेड लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की


Body:वन होगा तो विकास होगा,वन होगा तो जल होगा. जल होगा तो जीवन होगा...जिला कलेक्टर,

करौली

जिला प्रशासन एव वन पर्यावरण समिति करौली के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजोर गांव के पार्वती के हनुमानजी मन्दिर पर जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ.. कलेक्टर ने मन्दिर परिसर में वड का पेड लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की.. कलेक्टर ने पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड लगाने की लोगो से अपील की..इस दोरान एसपी अनिल कुमार,डीएफओ सरवन कुमार रेड्डी, हेमंत सिंह, सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण मोजूद रहे..

कलेक्टर नन्नुमल पहाडिया ने कहा की वन होगा तो विकास होगा,वन होगा तो जल होगा. जल होगा तो जीवन होगा.. पेड लगाकर सबको जीवन दान दे.. पेड का कोई धर्म नही होता वह सभी को ऑक्सीजन देता है..वन महोत्सव की सफल क्रियान्विति आमजन की भागीदारी से ही सफल होती है.. जल ही जीवन है और जल पेडों के बिना नही आ सकता.. सर्दियों में जो मावठ पडती थी वह अब दिखाई नही देती इसका कारण यही है की जमीन में पानी अब सीमित है बिना पेडों के सांस भी नही ली जा सकती..उन्होने कहा की आज वनो के कटने से सिलिकोसिस जैसी फेफडो की बीमारिया हो रही है..इसके कारण आक्सीजन लेना आवश्यक है और आक्सीजन बिना पेडो के मिल नही सकती.. उन्होने कहा की पौधारोपण एवं जल संरक्षण के लिये बजट की कोई कमी नही है.. इस कार्य में ग्रामवासियो ने जो अपनी भागीदारी निभाई है उससे यहा का वातावरण स्वच्छ एवं प्रकृति के अनुकूल होगा..

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा की पेड है तो जीवन है और इन्हे लगाना ही नही बल्कि इनकी सुरक्षा करना भी महत्वपूर्ण है.. जहा चाहे वहा पेड लगा सकते है जिससे कि आने वाली पीढी को स्वच्छ वातावरण मिले.. 

डीएफओ श्रवण कुमार रेडडी ने कहा की पर्यावरण को बनाने के लिये वृक्ष लगाना आवश्यक है.. साथ ही उन्होने कहा की भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग नही करें जिससे कि वातावरण प्रदूषित नही हो..

वन महोत्सव मे एसपी ने अशोक का वृक्ष लगाया.. एसपी ने वृक्ष को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ग्रामवासियों को दी उन्होने कहा की वे समय समय पर लगाये गये वृक्ष को देखने आते रहेगें.. सभी ग्रामवासियों ने एकजुटता के साथ 150 से अधिक पौधे लगाये.. पौधो में पीपल, वड, गुगल, अशोक, करंज, जामुन, सदाबहार, गुलाब, कटहैल, गुलमोहर, नीबू इत्यादि के पौधे लगायें..

 वाईट-----नन्नुमल पहाडिया कलेक्टर करौली


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.