करौली. जिले के टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त और जर्जर सड़कों की हालात को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं ने सोमवार को टोडाभीम गुढ़ाचंद्रजी मार्ग स्थित सादपुरा गेट के पास आंदोलन किया. जहां युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.
प्रदर्शन की सुचना पर एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा और पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र डागुर आंदोलन स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. साथ ही बीस दिन में सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों से आंदोलन समाप्त कर आवागमन को फिर से शुरू करवाया है.
पढ़ें- मंत्रियों के कामकाज पर होगी एआईसीसी की नजर
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया की टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में गुढ़ाचंद्रजी मार्ग लगभग 15 सालों से जर्जर और क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ है. लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस मार्ग की सुध नहीं ली है. साथ ही इस आंदोलन को रुकवाने के लिए टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा ने धरने में लोगों के शामिल नहीं होने का दबाव बनाया था.
वहीं लोगों ने कहा कि चुनावों में भी इस मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए. लेकिन चुनाव जीतने के बाद किसी ने इस मार्ग की ओर मुड़कर नहीं देखा.