करौली. जिले के हिंडौन सिटी में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार बढ़ रही चोरी लूट की घटनाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शनिवार को हिंडौन नई मंडी थाना क्षेत्र के मिस्त्री मार्केट में एक युवक से मारपीट कर बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट लिए. घायल अवस्था में युवक को हिंडौन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां युवक का उपचार जारी है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें- Political Special : सुजानगढ़ सीट पर वंशवाद से किसे मिलेगा लाभ ? जानें उपचुनाव का पूरा गणित
जानकारी के अनुसार, युवक कृष्णा भैंस खरीदने के लिए अपने मामा से 50 हजार रुपये उधार लेकर अपने गांव जा रहा था. रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने कृष्णा के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि नगदी और मोबाइल भी छीन कर ले गए. सूचना पर पहुंची नई मंडी थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवक का हिण्डौन के राजकीय अस्पताल मे उपचार जारी है.