ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से रेप मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज - Case under POCSO Act

करौली में शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ फिजिकल फिटनेस की जांच के बहाने अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में दबीश दे रही है.

छात्रा से रेप,  आरोपी शिक्षक निलंबित, girl rape,  accused teacher suspended
छात्रा से रेप मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:05 PM IST

करौली. जिले के उपखंड सपोटरा इलाके के एक गांव में शिक्षक दिवस से पूर्व एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षक की गरिमा को कलंकित कर दिया है. शारीरिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक ने फिजिकल फिटनेस की जांच के नाम पर नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

आरोपी शिक्षक के खिलाफ नाबालिग छात्रा के पिता ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

जानकारी के अनुसार करौली जिले के उपखंड सपोटरा के एक गांव में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थापित अध्यापक ने फिजिकल फिटनेस की जांच के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. इसके साथ ही शिक्षक ने छात्रा के अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई बार उसका यौन शोषण भी किया.

पढ़ें: ब्याज पर रुपए दिलाने के बहाने से होटल बुलाकर युवती से गैंगरेप

पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार रात को पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद मंगलवार को शिक्षक को निलंबित करने के साथ मंडरायल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपस्थिति देने के आदेश जारी किए हैं. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में एक टीम आरोपी शिक्षक को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

यह था मामला

नाबालिग पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात्रि को उसकी पुत्री के गायब होने पर जब परिजनों ने उसे तलाश किया तो गांव के शारीरिक शिक्षक आशीष सोलंकी को उसकी पुत्री को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने पर तुरंत शिक्षक का पीछा करने पर एक गांव की तरफ पेट्रोल पंप के पास शिक्षक को छात्रा के साथ पकड़ लिया गया.

पढ़ें: गुजरात के 5 सितारा होटल से पकड़ा गया कुख्यात शराब तस्कर, प्रत्याशियों के लिए की गई बाड़ेबंदी में छिपा था बदमाश

इसके बाद छात्रा ने शिक्षक के रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने की वारदात के बारे में बताया. नाबालिग के पिता ने पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज करवाया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया है कि गांव की नाबालिग पीड़िता के साथ उसी गांव में सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक के शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के साथ बार-बार दुष्कर्म करने की घटना की प्राथमिकी पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. महिला थाना डीएसपी की ओर से घटना की जांच की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ बयान भी दर्ज करवाए गए हैं. पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

करौली. जिले के उपखंड सपोटरा इलाके के एक गांव में शिक्षक दिवस से पूर्व एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षक की गरिमा को कलंकित कर दिया है. शारीरिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक ने फिजिकल फिटनेस की जांच के नाम पर नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

आरोपी शिक्षक के खिलाफ नाबालिग छात्रा के पिता ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

जानकारी के अनुसार करौली जिले के उपखंड सपोटरा के एक गांव में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर पदस्थापित अध्यापक ने फिजिकल फिटनेस की जांच के नाम पर शारीरिक संबंध बनाए. इसके साथ ही शिक्षक ने छात्रा के अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई बार उसका यौन शोषण भी किया.

पढ़ें: ब्याज पर रुपए दिलाने के बहाने से होटल बुलाकर युवती से गैंगरेप

पीड़िता के पिता ने घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार रात को पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद मंगलवार को शिक्षक को निलंबित करने के साथ मंडरायल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर उपस्थिति देने के आदेश जारी किए हैं. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में एक टीम आरोपी शिक्षक को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

यह था मामला

नाबालिग पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात्रि को उसकी पुत्री के गायब होने पर जब परिजनों ने उसे तलाश किया तो गांव के शारीरिक शिक्षक आशीष सोलंकी को उसकी पुत्री को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने की जानकारी मिली. जानकारी मिलने पर तुरंत शिक्षक का पीछा करने पर एक गांव की तरफ पेट्रोल पंप के पास शिक्षक को छात्रा के साथ पकड़ लिया गया.

पढ़ें: गुजरात के 5 सितारा होटल से पकड़ा गया कुख्यात शराब तस्कर, प्रत्याशियों के लिए की गई बाड़ेबंदी में छिपा था बदमाश

इसके बाद छात्रा ने शिक्षक के रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने की वारदात के बारे में बताया. नाबालिग के पिता ने पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज करवाया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया है कि गांव की नाबालिग पीड़िता के साथ उसी गांव में सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक के शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के साथ बार-बार दुष्कर्म करने की घटना की प्राथमिकी पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. महिला थाना डीएसपी की ओर से घटना की जांच की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ बयान भी दर्ज करवाए गए हैं. पुलिस आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.