करौली. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर 5.75 ग्राम स्मैक जब्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस तस्कर से पूछताछ में जुटी है. तस्कर से कई और मामले खुलने की संभावना है.
कोतवाली थानाधिकारी दिनेश चन्द्र मीना ने बताया की एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस द्वारा बड़ा पांचना पुल के पास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति हिंडौन की तरफ से मोटर बाइक पर आया, जिसको पुलिस द्वारा संदिग्ध होने पर पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास 5.75 ग्राम स्मैक मिली.
यह भी पढ़ें: करौली : अवैध बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, माफियाओं की तलाश जारी
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान राजीव उर्फ गुड्ड पुत्र बत्तीलाल माली निवासी शिव कॉलोनी रूप मे हुई है. पुलिस ने आरोपी से अवैध स्मैक को जब्त कर संबंधित धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि स्मैक की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं और भी कई मामले खुलने की संभावना है. इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल नटवर सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र, ऋषिकेश, नरेंद्र और अलीमुद्दीन खान शामिल रहे.