करौली. राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत राज्य में वीकेंड कर्फ्यू के तहत शनिवार को करौली शहर में सन्नाटा दिखाई दिया. आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकाने और प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं शहर के लोगों ने भी कर्फ्यू का पूरा सहयोग किया.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि कर्फ्यू की पालना करवाने के लिए लगातार शहर का बार-बार दौरा भी किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई टीम भी पूरे शहर का दौरा कर रही है और कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवा रही है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में शुक्रवार शाम से वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है. शाम को ही बाजार बंद करवा दिए गए थे और शनिवार को केवल आवश्यक सेवाएं जैसे राशन की दुकान, फल सब्जी मंडी आदि ही खुली है. कलेक्टर ने बताया कि शहर के लोग भी कर्फ्यू की पालना काफी अच्छे से कर रहे हैं और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और हमारी ओर से बार-बार शहर का दौरा किया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क का अवश्य प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखे. जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचाव किया जा सके.
उपखंड मुख्यालय की सड़कों पर छाया सन्नाटा
करौली जिले के मंडरायल, सपोटरा, हिण्डौन, टोडाभीम, नादौती, सहित तहसील मुख्यालय पर कर्फ्यू के चलते सडको पर सन्नाटा छाया रहा. दुध, फल, सब्जी दवाई सहित आवश्यक वस्तुओं को खरीदने जरुर लोग सड़कों पर नजर आए. बाकी अपने घरों पर ही दुबके नजर आए. बसों की संख्या में भी इजाफा कम नजर आया और जो बसें सड़क पर चलती नजर आई उनमें बहुत कम संख्या में यात्री नजर आए.