ETV Bharat / state

आवारा गौवंश को गौशालाओं में शीघ्र किया जाए शिफ्ट : करौली अतिरिक्त कलेक्टर - Karauli News

करौली में सोमवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पशुओं को पीटना, मारना और अत्याधिक सवारी करना एवं पशुओं को किसी भी प्रकार से पीडा पहुंचाना, यात्ना देना आदि पशु के साथ क्रूरता है. उन्होंने आवारा गौवंश को गौशालाओं मे शिफ्ट करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

गायों को शिफ्ट  अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर  करौली कलेक्ट्रेट में बैठक  Meeting in Karauli Collectorate  Additional District Collector Sudarshan Singh Tomar  Cows shift  Stray cow dynasty  Karauli News
पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 8:14 PM IST

करौली. करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पशुओं को पीटना, मारना, अत्याधिक सवारी करना और पशुओं को किसी भी प्रकार से पीडा पहुंचाना अथवा यात्ना देना आदि पशु क्रूरता है. उन्होंने आवारा गौवंश को गौशालाओं में शिफ्ट करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, पशु-पक्षी वन्यजीव आदि से हमें सकारात्मक सोच रखते हुए मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. इसलिए पशुओं और वन्यजीवों को किसी भी प्रकार की हानि न हो, इसका ख्याल रखते हुए उनके खान-पान कराने की व्यवस्था करनी चाहिए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा, परिवहन के समय चार भैंस या 40 भेड़ बकरियां ही परिवहन की जाएं. टैम्पो में परिवहन करना अनुमत नहीं है. पशुओं को हानिकारक औषधि देना या दूध दुहने के लिये ऑक्सीटोक्सिन इंजेक्शन देना दंडनीय है.

यह भी पढ़ें: करौली: विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन, उपभोक्ता अधिकार को लेकर किया गया जागरुक

बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना ने पशुओं के साथ क्रूरता व्यवहार और वन्यजीव एवं पशु-पक्षियों का शिकार करना अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने इस संबंध में जीव-जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. समिति के सदस्यों ने जिले में घूम रहे आवारा गौवंश को गौशालाओं में शिफ्ट करने की मांग पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में नगर परिषद आयुक्त नरसीलाल मीना, जिला परिवहन अधिकारी, गौशाला संचालक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

करौली. करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पशुपालन विभाग द्वारा पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पशुओं को पीटना, मारना, अत्याधिक सवारी करना और पशुओं को किसी भी प्रकार से पीडा पहुंचाना अथवा यात्ना देना आदि पशु क्रूरता है. उन्होंने आवारा गौवंश को गौशालाओं में शिफ्ट करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, पशु-पक्षी वन्यजीव आदि से हमें सकारात्मक सोच रखते हुए मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. इसलिए पशुओं और वन्यजीवों को किसी भी प्रकार की हानि न हो, इसका ख्याल रखते हुए उनके खान-पान कराने की व्यवस्था करनी चाहिए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा, परिवहन के समय चार भैंस या 40 भेड़ बकरियां ही परिवहन की जाएं. टैम्पो में परिवहन करना अनुमत नहीं है. पशुओं को हानिकारक औषधि देना या दूध दुहने के लिये ऑक्सीटोक्सिन इंजेक्शन देना दंडनीय है.

यह भी पढ़ें: करौली: विश्व उपभोक्ता दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन, उपभोक्ता अधिकार को लेकर किया गया जागरुक

बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. खुशीराम मीना ने पशुओं के साथ क्रूरता व्यवहार और वन्यजीव एवं पशु-पक्षियों का शिकार करना अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने इस संबंध में जीव-जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. समिति के सदस्यों ने जिले में घूम रहे आवारा गौवंश को गौशालाओं में शिफ्ट करने की मांग पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बैठक में नगर परिषद आयुक्त नरसीलाल मीना, जिला परिवहन अधिकारी, गौशाला संचालक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.