ETV Bharat / state

मृत्युभोज में दूषित भोजन करने से 200 लोग बीमार, अस्पताल में उपचार जारी, गांव पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

करौली जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरवाड़ा में फूड पॉइजनिंग से सैकड़ों लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत हो (Several fell sick due to food poisoning in Karauli) गई. करीब 200 लोग फूड पॉइजनिंग का​ शिकार हुए हैं. गांव में चिकित्सा विभाग की टीम भी भेजी गई है, जो लोगों का उपचार कर रही है.

Several fell sick due to food poisoning in Karauli
मृत्युभोज में दूषित भोजन करने से 200 लोगों बीमार, अस्पताल में उपचार जारी, गांव पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 12:03 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 11:49 PM IST

करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरवाड़ा में फूड पॉइजनिंग से सैकड़ों लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए ग्रामीणों का कस्बे के चिकित्सालय में पहुंचना जारी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को गांव में मृत्युभोज के बाद ग्रामीणों के बीमार होने का मामला सामने (Several fell sick due to food poisoning in Karauli) आया. मंगलवार को लोग इलाज के लिए चिकित्सालय आते रहे. इधर चिकित्सा विभाग की ओर से गांव में मेडिकल टीम को भेजकर उपचार करवाया जा रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने पर सोमवार को मृत्युभोज का कार्यक्रम था. जिसमें दोपहर करीब 4 बजे सभी लोग खाना खाने के लिए गए थे. ऐसे में खाना खाने के बाद सभी लोगों को रात करीब 10 बजे उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते बैरवा बस्ती के लोगों को ऐसी शिकायतें होने के कारण कस्बे के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस मामले की सूचना मिलने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमर सिंह मीना ने गांव सांकरवाड़ा में डॉ ताराचंद के नेतृत्व में टीम को भेजा. जहां सभी महिला एवं पुरुष और बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया.

दूषित भोजन कर बीमार हुए लोगों के बारे में क्या बताया अधिकारियों ने...

पढ़ें: Food Poisoning in Dausa: शादी का खाना खाकर 100 लोगों की तबीयत बीगड़ी, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए ग्रामीणों के लिए गांव में चिकित्सा टीम भेजी गई है. टीम ने 60 लोगों को ओआरएस के घोल के साथ टेबलेट, इंजेक्शन एवं ड्रिप लगाई गई है. वहीं ज्यादा सीरियस लोगों को टोडाभीम अस्पताल में रेफर किया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि 150 से 200 के करीब ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में 37 लोग भर्ती हैं. मरीजों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार रात से ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत अभी तक सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

ब्लॉक सीएमएचओ देवी सहाय मीणा ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसलिए मेडिकल टीम को गांव में ही तैनात किया गया है. वहीं गंभीर मरीजों को टोडाभीम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैंपल भरवाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

करौली. जिले के टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरवाड़ा में फूड पॉइजनिंग से सैकड़ों लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए ग्रामीणों का कस्बे के चिकित्सालय में पहुंचना जारी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को गांव में मृत्युभोज के बाद ग्रामीणों के बीमार होने का मामला सामने (Several fell sick due to food poisoning in Karauli) आया. मंगलवार को लोग इलाज के लिए चिकित्सालय आते रहे. इधर चिकित्सा विभाग की ओर से गांव में मेडिकल टीम को भेजकर उपचार करवाया जा रहा है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने पर सोमवार को मृत्युभोज का कार्यक्रम था. जिसमें दोपहर करीब 4 बजे सभी लोग खाना खाने के लिए गए थे. ऐसे में खाना खाने के बाद सभी लोगों को रात करीब 10 बजे उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते बैरवा बस्ती के लोगों को ऐसी शिकायतें होने के कारण कस्बे के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इस मामले की सूचना मिलने पर चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमर सिंह मीना ने गांव सांकरवाड़ा में डॉ ताराचंद के नेतृत्व में टीम को भेजा. जहां सभी महिला एवं पुरुष और बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया.

दूषित भोजन कर बीमार हुए लोगों के बारे में क्या बताया अधिकारियों ने...

पढ़ें: Food Poisoning in Dausa: शादी का खाना खाकर 100 लोगों की तबीयत बीगड़ी, चिकित्सा विभाग में मचा हड़कंप

चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए ग्रामीणों के लिए गांव में चिकित्सा टीम भेजी गई है. टीम ने 60 लोगों को ओआरएस के घोल के साथ टेबलेट, इंजेक्शन एवं ड्रिप लगाई गई है. वहीं ज्यादा सीरियस लोगों को टोडाभीम अस्पताल में रेफर किया गया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि 150 से 200 के करीब ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में 37 लोग भर्ती हैं. मरीजों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार रात से ग्रामीणों की बिगड़ी तबीयत अभी तक सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

ब्लॉक सीएमएचओ देवी सहाय मीणा ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसलिए मेडिकल टीम को गांव में ही तैनात किया गया है. वहीं गंभीर मरीजों को टोडाभीम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैंपल भरवाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

Last Updated : Jun 15, 2022, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.