करौली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन को जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा दोपहर में करौली पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में रामकुमार वर्म ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए सेवा सप्ताह के तहत होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें- राजस्थान में हाथी की फिर वही उलटी चाल...
सांसद रामकुमार वर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सेवा सप्ताह के तहत 20 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. लोगों में सेवा करने की भावना उत्पन्न करना ही सेवा सप्ताह का उद्देश्य है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे भारतवर्ष में सेवा सप्ताह कार्यक्रम को चला रहे हैं. राजस्थान के जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
8 सितंबर को एससी-एसटी मोर्चा के पदाधिकारी कामगार महिलाओं की बस्तियों में जाकर उनका सम्मान करेंगे. साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे. इसके साथ स्वच्छता का अभियान भी चलाया जाएगा. सप्ताह भर के कार्यक्रम के तहत प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता लोगों के बीच में जाकर वृक्षारोपण करेंगे.
सेवा सप्ताह के तहत प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. लोगों को प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को बताएंगे. इसके अलावा सप्ताह भर में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कई जगह रक्तदान होंगे. किसान मोर्चा के पदाधिकारी किसानों के बीच में जाकर जल संरक्षण के बारे में किसानों को जागरूक करेंगे.
इस दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी बखान किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ, करौली प्रधान इंदु देवी, नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कैलाश शर्मा, भाजपा नेता केके सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे,