करौली. कोरोना संकट के दौरान जिले के मासलपुर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चैनपुर की प्रधानाचार्या ममता मीना खाद्य समस्या से जूझ रहे असहायों और जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरण करवा रहीं है. इसके साथ साथ बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य भी कर रही है. प्रधानाचार्या पिछले एक महीने से बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगने का सतत अभियान चला रही है.
प्रधानाचार्य ने चैनपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार पर नजर रखी है. इसके साथ ही पक्षियों के लिए लोगों को परिण्डे उपलब्ध करा रही है. इस दौरान परिण्डों को लगाने के बाद उनमें नियमित पानी भरने के लिए लोगों को प्ररित कर रहीं है.
ये पढ़ें: अगर कोरोना मरीज की आरबीसी डैमेज होती है...तो प्लाज्मा थेरेपी के जरिए कर सकते हैं ठीकः डॉ. राजन नंदा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चैनपुर में प्रधानाचार्या ममता मीना ने बताया कि, उनके पति दिनेश कुमार मीना भी राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मासलपुर में प्रधानाचार्य है. कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद करने के लिए दोनों अपने 2 साल की बेटी को रिश्तेदार के यहां पर छोडकर निकलते है. दिनभर असहायों और जरूरतमंदों को चिन्हित करने के साथ उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे है. इसके साथ ही वे पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी करें हैं. इसके लिए उन्होंने लिए अब तक 300 से ज्यादा परिण्डे लगाए गए है. इस दौरान परिण्डों में नियमित पानी भरने के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित भी कर रहीं है. परिण्डों में नियमित पानी भरने का संकल्प दिलावा रहीं है.