ETV Bharat / state

करौली: लॉकडाउन के दूसरे दिन प्रशासन की सख्ती से सड़कों पर छाया सन्नाटा

करौली के सपोटरा कस्बे में लॉकडाउन के पहले दिन लोगों की लापरवाही देखने को मिली. इसके बद दूसरे दिन प्रशासन ने सख्ती दिखाई. बाजारों की सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा भी सड़कों पर नजर आए.

Karauli news,  lockdown in Karauli
लॉकडाउन के दूसरे दिन प्रशासन की सख्ती से सड़कों पर छाया सन्नाटा
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:45 PM IST

करौली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत द्वारा 10 मई से लगाए गए लॉकडाउन के पहले दिन जहां जिले के सपोटरा उपखंड में लोगों की लापरवाही देखने को मिली. वहीं दूसरे दिन उपखंड प्रशासन की सख्ती देखने को मिली. जिसके कारण निर्धारित समय सुबह 11 बजे तक खोली जाने वाली फल सब्जी एवं खाद्य पदार्थों के साथ किराना परचूनी दुकानों के बंद होने के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और बाजारों की सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा सहित तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा भी अपने कार्यालयों से बाहर निकल कर सड़कों पर नजर आए.

लॉकडाउन के दूसरे दिन प्रशासन की सख्ती से सड़कों पर छाया सन्नाटा

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश

बता दें कि ईटीवी भारत ने सोमवार को लॉकडाउन के पहले दिन सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर लोगों के द्वारा बरती गई लापरवाही की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन सहित उपखंड सपोटरा का प्रशासन लॉकडाउन में लोगों के द्वारा बरती लापरवाही को लेकर हरकत में आया और मंगलवार को ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई के साथ भीषण गर्मी में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करता हुआ दिखाई दिया. मंगलवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा सुबह से ही लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने को लेकर बाजार के दौरे पर निकल पड़े और बाजार में बिना अनुमति वाली दुकाने खोलने वाले दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए दिनभर सपोटरा कस्बा सहित आसपास के गांवों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन को साथ लेकर निगरानी बनाए रखते हुए नजर आए. थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा भी सुबह से ही बाजार में लगने वाली भीड़ को नियंत्रण करने और बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन में दिखाई दिए.

खबर दिखने के बाद बढ़ी सख्ती

ईटीवी भारत की टीम ने उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा से बात की तो उनका कहना था कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 मई से जो लॉकडाउन जारी किया गया था, उसकी पहले दिन लोगों के द्वारा पालना नहीं की गई थी. लोगों के द्वारा लापरवाही बढ़ती गई. पहले दिन हमने पुलिस के माध्यम से लोगों को समझाया कि आप बिना कारण के बाजार की सड़कों पर नहीं घूमें, लेकिन हमारे संज्ञान में आया कि लोग गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं तो मंगलवार को हमें सख्ती करनी पड़ी. अनावश्यक जो लोग सड़कों पर घूम रहे थे, उनके वाहनों के चालान किए गए और कल से जो लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाएंगे, उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि आज हमने जन जागरूकता के लिए कोरोना जन जागरूकता रथ रवाना किए हैं, जो सभी ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे. मेरी आमजन से अपील है कि अनावश्यक नहीं घूमे और घरों में रहकर सुरक्षित रहे.

करौली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत द्वारा 10 मई से लगाए गए लॉकडाउन के पहले दिन जहां जिले के सपोटरा उपखंड में लोगों की लापरवाही देखने को मिली. वहीं दूसरे दिन उपखंड प्रशासन की सख्ती देखने को मिली. जिसके कारण निर्धारित समय सुबह 11 बजे तक खोली जाने वाली फल सब्जी एवं खाद्य पदार्थों के साथ किराना परचूनी दुकानों के बंद होने के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और बाजारों की सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा सहित तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा भी अपने कार्यालयों से बाहर निकल कर सड़कों पर नजर आए.

लॉकडाउन के दूसरे दिन प्रशासन की सख्ती से सड़कों पर छाया सन्नाटा

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश

बता दें कि ईटीवी भारत ने सोमवार को लॉकडाउन के पहले दिन सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर लोगों के द्वारा बरती गई लापरवाही की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन सहित उपखंड सपोटरा का प्रशासन लॉकडाउन में लोगों के द्वारा बरती लापरवाही को लेकर हरकत में आया और मंगलवार को ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई के साथ भीषण गर्मी में सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करता हुआ दिखाई दिया. मंगलवार को उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा सुबह से ही लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने को लेकर बाजार के दौरे पर निकल पड़े और बाजार में बिना अनुमति वाली दुकाने खोलने वाले दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए दिनभर सपोटरा कस्बा सहित आसपास के गांवों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन को साथ लेकर निगरानी बनाए रखते हुए नजर आए. थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा भी सुबह से ही बाजार में लगने वाली भीड़ को नियंत्रण करने और बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन में दिखाई दिए.

खबर दिखने के बाद बढ़ी सख्ती

ईटीवी भारत की टीम ने उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा से बात की तो उनका कहना था कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 मई से जो लॉकडाउन जारी किया गया था, उसकी पहले दिन लोगों के द्वारा पालना नहीं की गई थी. लोगों के द्वारा लापरवाही बढ़ती गई. पहले दिन हमने पुलिस के माध्यम से लोगों को समझाया कि आप बिना कारण के बाजार की सड़कों पर नहीं घूमें, लेकिन हमारे संज्ञान में आया कि लोग गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं तो मंगलवार को हमें सख्ती करनी पड़ी. अनावश्यक जो लोग सड़कों पर घूम रहे थे, उनके वाहनों के चालान किए गए और कल से जो लोग बेवजह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाएंगे, उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि आज हमने जन जागरूकता के लिए कोरोना जन जागरूकता रथ रवाना किए हैं, जो सभी ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे. मेरी आमजन से अपील है कि अनावश्यक नहीं घूमे और घरों में रहकर सुरक्षित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.