करौली. विधायक लाखन सिंह ने रविवार को अपने निवास पर फरियादियों की जनसुनवाई की. जनसुनवाई कर मौके पर ही अधिकारियों को फरियादियों की जन समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए.
विधायक लाखन सिंह ने बताया कि फरियादियों की जनसमस्याओं की सुनवाई की गई. जन सुनवाई के दौरान बिजली, पानी और वन विभाग में कब्जे जैसे तमाम मामले सामने आए. इस पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है. उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों के कुछ मुद्दे आपसी विवादों के भी आए है. जिनका समझाइश कर निस्तारण किया गया.
पढ़ेंः नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बुलाई जाएगी रिव्यू मीटिंग, राहत देने पर होगी चर्चा : खाचरियावास
विधायक ने बताया कि राजस्थान सरकार ने डेढ़ वर्ष के समय में करौली विधानसभा में जो विकास के कार्य करवाये है. वो कार्य इससे पहले कभी नहीं हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने घर-घर में पानी पहुंचाने की योजना के लिए बड़ा बजट दिया है. जिससे हर गांव हर घर में पानी का नल पहुंचेगा. जिससे इलाके की महिलाओं को पानी की समस्या से निजात मिलेगी. इसी दौरान विधायक ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र मे रोजगार के नये आयाम स्थापित करवाए जायेंगे.
पांचना बांध में पानी की आवक तेज
करौली में लगातार हो रही बारिश से जिले का सबसे बडा पांचना बांध पानी से लबालब होकर छलकने की तैयारी में है. बांध का जलस्तर रविवार को 258.00 मीटर पर पहुंच गया है. जबकी बांध की भराव क्षमता 258.62 मीटर है. अगर पानी की लगातार आवक रही तो कभी भी बांध के गेटों को खोला जा सकता है. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार शर्मा ने बताया कि बांध में लगातार पानी की आवक जारी है. रविवार को पांचना बांध का जलस्तर 258.00 मीटर तक पहुंच गया है. बांध पर लगातार निगरानी की जा रही है. अगर ज्यादा पानी आता है तो गेट खोले जा सकते हैं. बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है.
उन्होंने आमजन से बांध के डाउन स्ट्रीम में नदी के बहाव क्षेत्र में आवागमन नहीं करने की अपील की है. कर्मचारी राम सिंह ने बताया कि फिलहाल पांचना बांध में पानी की आवक जारी है उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बांध की निगरानी की जा रही है. बांध के 258.30 मीटर पर पहुंचने पर बांध के गेट खोले जाएंगे. अगर इससे पहले भीषण बरसात होती है तो उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गेट खोले जा सकते हैं.