करौली. जिले के नादौती उपखंड से 15 किमी दूर स्थित कस्बा शहर गांव में सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर को प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच पिता की ओर से गलत तरीके से कब्रिस्तान की भूमि पर चारदीवारी निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने संरपच के खिलाफ विरोध जताया.
जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की भूमि पर ग्राम पंचायत के सरपंच पिता गलत तरीके से चारदीवारी निर्माण कार्य करवा रहा है. 29 एयर भूमि पर कई सालों से पुराने कब्रिस्तान में मुर्दे दफनाए जाते है. ग्राम पंचायत सरपंच ने 29 एयर भूमि की चारदीवारी करने के बजाय 14 एयर भूमि पर चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कर दिया. जिससे कब्रिस्तान क्षतिग्रस्त हो गया. इस संबध में ग्रामीणों ने पहले भी तहसीलदार को इसकी शिकायत की है. जिस पर तहसीलदार ने एक कमेटी गठित कर कब्रिस्तान भूमि की जांच करवाई. जिस पर कमेटी ने जांच में 14 एयर भूमि पर ही चारदीवारी करना पाया.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच पिता जो सरपंच का कार्य देखता है. वो मनमानी कर रहा है और चारदीवारी निर्माण कार्य 14 एयर भूमि पर ही करवाने के लिए अड़ा हुआ है. जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में आठ दिन पहले ग्रामीणों ने करौली एडीएम को कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अबरार काजी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले को अवगत कराया.
जिस पर करौली एडीएम ने नादौती एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे. लेकिन, आठ दिन बाद भी कब्रिस्तान की चारदीवारी का मामला अटका पड़ा हुआ है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.