हिंडौन सिटी (करौली). राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर में गुरुवार को पुलिस की ओर से महिला शक्ति आत्मरक्षा शिविर की शरुआत हुई. इस दौरान महिला पुलिस कांस्टेबलों ने विद्यालय की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाए. प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में हिंडौन उप पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीना, करौली महिला थाना के डीएसपी किशोर बुटोलिया, कोतवाली थाना प्रभारी परभाती लाल मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डीएसपी श्योराज मल मीना ने बताया कि 15 जनवरी तक चलने वाले महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण में विद्यालय, कॉलेज सहित शहर की महिलाएं भी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो सकती हैं. प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं में आत्मविश्वास और साहस पैदा करना है. जिससे उन पर होने वाले अत्याचार और छेड़छाड़ का साहस के साथ विरोध कर सके.
पढ़ें- राजस्थान रोडवेज ने उत्तरप्रदेश जाने वाली बसों के किराए बढ़ाए
महिला थाने के डीएसपी किशोर बुटोलिया ने कहा कि अगर कोई उन पर अत्याचार और छेड़छाड़ करे तो उसका डटकर मुकाबला करना है. इस प्रकार के समाज कंटकों की पुलिस को सूचना देनी है. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण से महिलाओं और छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होगा.
महिला पुलिस कांस्टेबल छवि फौजदार ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि वर्तमान समय में समाज कंटकों द्वारा महिलाओं के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं. इस प्रकार के अत्याचार को रोकने के लिए हमें आत्मविश्वास व साहस पैदा करने की जरूरत है.