करौली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगी. यह उनका और मोदी 2.0 का दूसरा बजट होगा. देश के आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. आने वाले बजट की उम्मीदें को लेकर करौली के लोगों से ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान लोगों से जाना कि आने वाले बजट से उनको क्या उम्मीदें हैं.
करौली को मिले स्पेशल पैकेज
ईटीवी भारत से बात करते हुए आम लोगों ने बताया कि करौली जिला राजस्थान के पिछड़े जिलों में से एक है. इसलिए करौली को विशेष पैकेज दिया जाए. जिले में पेयजल की समस्या है, गांवों में सड़कों की समस्या है, प्रशासन के पास बजट का अभाव रहता है. जिसके चलते सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है. कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है. प्रशासनिक अधिकारियों के बजट के अभाव में हाथ कटे हुए हैं. इसलिए सरकार करौली जिले को विशेष बजट का भी पैकेज दें. जिससे विकास के कार्य प्रभावित नहीं हो और तेज गति से विकास हो सके.
पढ़ें- राजस्थान री आस: किसान मांगे लागत का दो गुना मूल्य, बाहर से अनाज की खरीद भी हो बंद
महंगाई पर रोक की लोगों की मांग
वहीं महंगाई पर बोलते हुए लोगों ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है. रोजमर्रा की चीजों के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे है. बिजली की बढती दरों ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार का अभाव है. लोगों की माने तो सरकार युवा बेरोजगारों के लिए कोई अच्छी योजना लेकर आए. जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. जिले में शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास होना चाहिए. जिले के कई इलाकों में सरकारी कॉलेज नहीं है. जिसके कारण विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता है.
पढ़ें- बजट 2020: साधारण बीमा कंपनियों में पूंजी डालने की घोषणा कर सकती हैं सीतारमण
ऐसे में लोगों को सरकार से उम्मीद है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आएगी, जीएसटी में छूट दी जाए और देश को महंगाई के दौर से निजात दिलाएं. लोगों ने कहा कि आम बजट में अबकी बार किसानों पर ज्यादा फोकस किया जाए. खाद, बीज, यूरिया, पानी, बिजली कृषि के उपकरणों में किसानों को छूट दी जाए.