करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला पेंशन निस्तारण समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को शीघ्र ही शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर परिषद आयुक्त और आयुर्वेदिक विभाग के संयुक्त निदेशक को 17 सीसीए की चार्जशीट देने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने बैठक मे समस्त संबंधित अधिकारियों को पेंशन के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने में रिटायर होने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों के लगने वाले इंक्रीमेन्ट आगामी माह तक इंतजार करते रहते है. इसलिए रिटायर होने वाले कार्मिकों के पेंशन केस तैयार कर प्रोविजनल इंक्रीमेन्ट और प्रोविजनल सर्विस वेरिफाई कर पेंशन कार्यालय को भिजवायें. जिससे कि रिटायर होने के वक्त ही कार्मिक को सभी सुविधाओं का लाभ मिलें.
ये पढ़ें: करौली: मंत्री रमेश मीणा की कोरोना वायरस को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक
साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्मिक एक दूसरे के साथी होते है. इस कार्य को प्राथमिकता से लें. सेवानिवृत होने से पूर्व ही उनके परिलाभों का भुगतान करायेंगे तो निश्चित ही मन में संतोष प्राप्त होगा. अगली बैठक में लंबित प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस कार्य को सभी विभाग और अधिकारी प्राथमिकता से करें.
ये पढ़ें: बूंदी में 50 डिग्री पहुंचा तापमान, नगर परिषद ने करवाया सड़कों पर पानी का छिड़काव
उन्होने शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, सिचाई, पीडब्लूडी, आयुर्वेदिक, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पशुपालन, पंचायतीराज सहित अन्य विभागों मे लंबित पेंशन प्रकरणों की बिन्दुबार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिये. कोषाधिकारी भरत लाल मीना ने जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों के बारें में अवगत कराया. बैठक मे एडीएम सुदर्शन सिंह तौमर, मुख्यकार्यकारी अधिकारी आरएस चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद सहित पेंशनर समाज के अध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.