ETV Bharat / state

डेंगू से नौ साल की मुस्कान की मौत, पिता ने लगाए नगरपरिषद पर गंभीर आरोप

करौली के हिण्डौन सिटी में एक मजदूर पिता ने अपनी 9 साल की बेटी मुस्कान को खोने की वजह नगरपरिषद को बताया. मजदूर पिता ने कहा कि यदि सड़कों पर पानी जमा नहीं होता तो उसकी बेटी को डेंगू के कारण जान नहीं गंवानी पड़ी.

हिण्डौन सिटी में डेंगू, hindaun city hindi news
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 5:36 PM IST

हिण्डौन सिटी(करौली). नगर परिषद के जिम्मेदारों की घोर अनदेखी के चलते बनकी रोड के गौमती कॉलोनी निवासी नौ साल की बेटी मुस्कान, पांच दिन पहले डेंगू रोग से पीड़ित हो गई. जिसने जयपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. ऐसा कहने वाले मुस्कान के पिता ने डेंगू की वजह, घर के बाहर सड़कों पर जमा कीचड़ बताया.

डेंगू से नौ साल की मुस्कान की मौत

मृतका के पिता छगनलाल कोली ने बताया कि शहर के बनकी रोड पर घरों के आगे कई महीनों से गंदा पानी जमा हुआ है. घरों के आगे जमा गंदे पानी की निकासी के लिए बनकी रोड की गौमती कॉलोनी एवं ब्रह्मपुरी कॉलोनी के लोगों ने कई बार एसडीओ एवं आयुक्त के साथ नगर परिषद के जिम्मेदारों को अवगत कराया. और इस तरह के नारकीय जीवन से मुक्ति की मांग की.

इसके बाद भी प्रशासन की ओस से कोई सुनवाई नहीं की गई. इस स्थिति में संघर्ष पर उतरे बनकी रोड के निवासी लोगों ने बयाना मार्ग पर चक्का जाम भी किया. इसके बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी. भाजपा युवा नेता सतपाल ने बताया कि गंदे पानी में मच्छर एवं अन्य कीट पनप रहे हैं. गंदगी के कारण लोगों का घरों पर ठहरना मुश्किल हो रहा है और लोग बीमारियों से पीड़ित होने लगे हैं.

पढ़ें: अजमेरः फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट

मृतका के पिता ने कहा कि डेंगू से पीड़ित होने पर मुस्कान को पहले हिण्डौन के राजकीय अस्पताल ले गए. वहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. जहां सुबह उपचार के दौरान चौथी कक्षा की छात्रा मुस्कान की मौत हो गई. मुस्कान का शव जयपुर से घर पर लाया गया. इस मौत से गौमती कॉलोनी के लोगों में नगर परिषद के जिम्मेदारों को कोसते हुए नाराजगी जाहिर की.

हिण्डौन सिटी(करौली). नगर परिषद के जिम्मेदारों की घोर अनदेखी के चलते बनकी रोड के गौमती कॉलोनी निवासी नौ साल की बेटी मुस्कान, पांच दिन पहले डेंगू रोग से पीड़ित हो गई. जिसने जयपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. ऐसा कहने वाले मुस्कान के पिता ने डेंगू की वजह, घर के बाहर सड़कों पर जमा कीचड़ बताया.

डेंगू से नौ साल की मुस्कान की मौत

मृतका के पिता छगनलाल कोली ने बताया कि शहर के बनकी रोड पर घरों के आगे कई महीनों से गंदा पानी जमा हुआ है. घरों के आगे जमा गंदे पानी की निकासी के लिए बनकी रोड की गौमती कॉलोनी एवं ब्रह्मपुरी कॉलोनी के लोगों ने कई बार एसडीओ एवं आयुक्त के साथ नगर परिषद के जिम्मेदारों को अवगत कराया. और इस तरह के नारकीय जीवन से मुक्ति की मांग की.

इसके बाद भी प्रशासन की ओस से कोई सुनवाई नहीं की गई. इस स्थिति में संघर्ष पर उतरे बनकी रोड के निवासी लोगों ने बयाना मार्ग पर चक्का जाम भी किया. इसके बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी. भाजपा युवा नेता सतपाल ने बताया कि गंदे पानी में मच्छर एवं अन्य कीट पनप रहे हैं. गंदगी के कारण लोगों का घरों पर ठहरना मुश्किल हो रहा है और लोग बीमारियों से पीड़ित होने लगे हैं.

पढ़ें: अजमेरः फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने चूमी ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट

मृतका के पिता ने कहा कि डेंगू से पीड़ित होने पर मुस्कान को पहले हिण्डौन के राजकीय अस्पताल ले गए. वहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. जहां सुबह उपचार के दौरान चौथी कक्षा की छात्रा मुस्कान की मौत हो गई. मुस्कान का शव जयपुर से घर पर लाया गया. इस मौत से गौमती कॉलोनी के लोगों में नगर परिषद के जिम्मेदारों को कोसते हुए नाराजगी जाहिर की.

Intro:नगर परिषद की लापरवाही के कारण नौ वर्षीय दलित बालिका की मौत,

परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।

हिण्डौन सिटी। शहर की सरकार के कथित विकास पुरूषों की घोर लापरवाही ने एक नौ वर्षीय बालिका की जान ले ली। बालिका पिता छगनलाल कोली ने बताया कि
शहर के बनकी रोड पर घरों के आगे कई माह से गंदा पानी जमा हुआ है। इसी सडांध मार रहे पानी में ही होकर लोगों को निकलना पड़ रहा है। घरों के आगे जमा गंदे पानी की निकासी के लिए बनकी रोड की गौमती कॉलोनी एवं ब्रह्मपुरी कॉलोनी के लोगों ने कई बार एसडीओ एवं आयुक्त के साथ नगर परिषद के जिम्मेदारों को अवगत कराया। विकास के कथित मठाधीशों से गुहार लगाई कि उन्हें नारकीय जीवन से निजात दिला दो। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई। इस स्थिति में संघर्ष पर उतरे बनकी रोड के निवासी लोगों ने बयाना मार्ग पर चक्का जाम भी किया। इसके बाद भी नगर परिषद के जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी।

भाजपा युवा नेता सतपाल ने बताया कि गंदे पानी में मच्छर एवं अन्य कीट पनप रहे हैं। गंदगी के कारण लोगों का घरों पर ठहरना मुश्किल हो रहा है और लोग बीमारियों से पीडित होने लगे हैं।
नगर परिषद के जिम्मेदारों की घोर अनदेखी के चलते बनकी रोड के गौमती कॉलोनी निवासी छगन कोली की नौ वर्षीय पुत्री मुस्कान पांच दिन पहले डेंगू रोग से पीडित हो गई। परिजन उसे पहले हिण्डौन के राजकीय अस्पताल ले गए। वहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां सुबह उपचार के दौरान चौथी कक्षा की छात्रा मुस्कान की मौत हो गई। मुस्कान का शव जयपुर से घर पर लाया गया । इस मौत से गौमती कॉलोनी के लोगों में नगर परिषद के जिम्मेदारों को कोसते हुए रोष व्याप्त किया।

बाईट 01 मृतका के पिता छगनलाल कोली

बाईट 02 भाजपा युवा नेता सतपालBody:Das varshiy balika ki dengu bukhaar se mautConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.