हिंडौन सिटी (करौली). हिण्डौन से नाबालिग बालिका अपरहण मामले में नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. परिवार से मिलकर मामले के बारे में पूरी जानकारी ली. साथ ही आश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन से वे बात करेंगे और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे.
इस दौरान उन्होंने नई मंडी थाना अधिकारी से दूरभाष पर बात की. उन्हें निर्देश दिया कि जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिले और उनकी बच्ची को ढूंढा जाए. विधायक ने कहा कि जब महिला अधिकारी होते हुए भी वह महिला की सुरक्षा और उसके दुख दर्द को नहीं समझ सकती, तो उन्हें जिले में रहने का कोई हक नहीं. उन्होंने सरकार से मांग किया कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को हटाया जाए.
उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस की मिलीभगत से खुले तौर पर स्मैक और ड्रग्स का कारोबार हो रहा है. इसके चलते यहां के युवा इसके आदि होते चले जा रहे हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. विधायक ने कहा कि आगामी 27 जून से विधानसभा सत्र चालू होने जा रहा है. अगर पुलिस बच्ची को लाने में नाकामयाब रहती है, तो वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग करेंगे. इस दौरान उनके साथ युवा गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोपेंद्र पावटा, रूपवास पूर्व प्रधान, दिनेश भैरू, राजेश फागना, मुकेश बैंसला, रतनलाल, सीताराम आदि लोग उपस्थित रहे.