करौली. पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश चन्द्र मीणा गुरुवार को कैलादेवी, करणपुर डांग क्षेत्र के दौरे पर रहे. विधायक रमेश मीणा डाबर गांव पहुंचे और थ्रेशर हादसे में मृतक विजय सिंह के परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही आर्थिक सहायता प्रदान की. विधायक ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
विधायक रमेश मीणा थ्रेसर हादसे में मृत विजय सिंह के आवास पर पहुंचे और मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजनों को संबल प्रदान किया. विधायक की मौजूदगी में कृषि विभाग से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता और तहसीलदार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी.
विधायक ने कहा कि युवा विजय सिंह की मौत परिजनों पर वज्रपात है. लेकिन इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन और सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी और परिवारजनों को आर्थिक सहायता के अलावा हर संभव सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान कैलादेवी डीएसपी महावीर सिंह , सपोटरा तहसीलदार प्रकाश, मंडरायल विकास अधिकारी विजय सिंह , कृषि विभाग के सुपरवाइजर भी विधायक के साथ रहे.जिन्होंने पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि डाबर गांव निवासी विजय सिंह की कुट्टी करने के दौरान थ्रेसर मे गर्दन फंसने से मौत हो गई थी. विजय सिंह परिवार में अकेला पुत्र है और उसकी 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. विधायक के दौरे मे कांग्रेसी नेता सुरेश बिंदापुरा, जामफल सरपंच, रामसहाय गुरदह, मुरारी सरपंच सुमेर शर्मा पूर्व सरपंच निभेरा सरपंच रमेश कैला देवी सरपंच ऋषि करसाई सरपंच कुंजीलाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कांग्रेसी नेता साथ रहे.
परिवार को मिलेगा संबल
विधायक रमेश मीणा डाबर गांव में मृतक विजय मीणा के घर पहुंचे तो शोक संतप्त परिजन उनके समक्ष बिलख पड़े. विधायक ने मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया. विधायक ने मृतक की पत्नी को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनवाने, कृषि विभाग की मेड़बंदी योजना में तीन लाख रुपए की सहायता दिलवाने, विधवा पेंशन और पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर नानपुर सरपंच बबलू मीणा ने अपनी ओर से 31 हजार रुपए की सहायता परिजनों को प्रदान की.
पढ़ें- उपचुनाव में RLP कांग्रेस की 'B' टीम के रूप में काम कर रही है: रामलाल शर्मा
समस्याओं का होगा समाधान
कैलादेवी करणपुर क्षेत्र के दौरे के दौरान विधायक रमेश मीणा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन. विधायक को ग्रामीणों ने क्षेत्र में बिजली पानी कृषि कनेक्शन क्षतिग्रस्त सड़क आदि की समस्याएं रखी. ग्रामीणों ने अधिकारियों कर्मचारियों के मुख्यालय पर नहीं ठहरने, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की भी शिकायत की. इस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और ग्रामीणों को समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे.