ETV Bharat / state

बाड़मेर में कृषि मंडी दो दिन और रहेगी बंद, व्यापारियों ने की ये मांग - KRISHI MANDI CLOSED

कृषि कल्याण कर बंद करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बाड़मेर के अनाज व्यापारियों ने कृषि मंडी बंद रखी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Barmer Krishi Mandi Remained
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने जाते व्यापारी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 7:38 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 10:46 PM IST

बाड़मेर: राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर सोमवार को कृषि मंडी बंद रही. इससे मंडी का पूरा कारोबार ठप रहा. इसके कारण दूर-दूर से आने वाले किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कृषि कल्याण कर समाप्त करने सहित अपनी 7 सूत्री मांगें रखी गई. व्यापारियों का कहना था कि मंडी अगले दो दिन और बंद रहेगी.

बाड़मेर कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा ने बताया कि प्रदेश की 247 मंडियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से बन्द का आह्वान किया गया है. इसके समर्थन में रविवार से बाड़मेर कृषि मंडी बन्द है. यह 26 फरवरी तक बन्द रहेगी.

कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: दाल मिल इकाइयों के समर्थन में बंद रही बीकानेर सहित कई जगह कृषि मंडियां, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने 1 प्रतिशत कृषि कल्याण कर शुरू किया था. अब कोरोनाकाल समाप्त हो गया है. इस बीच सरकार ने इस कर को घटाकर आधा प्रतिशत कर दिया, लेकिन बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस कर की वजह से अनाज महंगा हो रहा है. इसलिए हमने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कृषि कल्याण कर हटाने सहित 7 सूत्रीय मांगें रखी है. ज्ञापन में इन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया है.

यह है व्यापारियों की प्रमुख मांगे

  • कृषि कल्याण कर को हटाया जाए.
  • कृषि जिंसों पर मंडी फीस 1.60 के स्थान पर 1% की जाए.
  • उद्योग के लिए राज्य के बाहर से आ रही कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क समाप्त किया जाए. घी पर मंडी शुल्क हटाया जाए.
  • कृषि जींस आधारित नए उद्योग को मिलने वाली छूट एवं लाभ में पूर्व में लगे उद्योग को दिए जाएं ताकि पुराने उद्योग भी नए उद्योग के बराबर संचालित होते रहे.
  • प्रदेश की मंदिरों में व्यापार संघ भवन के लिए सघो को भूमि का नि:शुल्क आवंटन किया जाए.
  • राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ द्वारा रखी प्रदेश पर की मंडियों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए.

बाड़मेर: राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर सोमवार को कृषि मंडी बंद रही. इससे मंडी का पूरा कारोबार ठप रहा. इसके कारण दूर-दूर से आने वाले किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कृषि कल्याण कर समाप्त करने सहित अपनी 7 सूत्री मांगें रखी गई. व्यापारियों का कहना था कि मंडी अगले दो दिन और बंद रहेगी.

बाड़मेर कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा ने बताया कि प्रदेश की 247 मंडियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से बन्द का आह्वान किया गया है. इसके समर्थन में रविवार से बाड़मेर कृषि मंडी बन्द है. यह 26 फरवरी तक बन्द रहेगी.

कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा (ETV Bharat Barmer)

पढ़ें: दाल मिल इकाइयों के समर्थन में बंद रही बीकानेर सहित कई जगह कृषि मंडियां, करोड़ों का कारोबार प्रभावित

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने 1 प्रतिशत कृषि कल्याण कर शुरू किया था. अब कोरोनाकाल समाप्त हो गया है. इस बीच सरकार ने इस कर को घटाकर आधा प्रतिशत कर दिया, लेकिन बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस कर की वजह से अनाज महंगा हो रहा है. इसलिए हमने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कृषि कल्याण कर हटाने सहित 7 सूत्रीय मांगें रखी है. ज्ञापन में इन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया है.

यह है व्यापारियों की प्रमुख मांगे

  • कृषि कल्याण कर को हटाया जाए.
  • कृषि जिंसों पर मंडी फीस 1.60 के स्थान पर 1% की जाए.
  • उद्योग के लिए राज्य के बाहर से आ रही कृषि जिंसों पर मंडी शुल्क समाप्त किया जाए. घी पर मंडी शुल्क हटाया जाए.
  • कृषि जींस आधारित नए उद्योग को मिलने वाली छूट एवं लाभ में पूर्व में लगे उद्योग को दिए जाएं ताकि पुराने उद्योग भी नए उद्योग के बराबर संचालित होते रहे.
  • प्रदेश की मंदिरों में व्यापार संघ भवन के लिए सघो को भूमि का नि:शुल्क आवंटन किया जाए.
  • राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ द्वारा रखी प्रदेश पर की मंडियों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए.
Last Updated : Feb 24, 2025, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.