करौली. राजस्थान सरकार में खाद्य, नागरिक और उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश मीणा इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार अपने सभी मुद्दों में असफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार लग रहा है, कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में परचम लहराएगी.
मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 सालो में जो विकास कार्य हुआ, उस पर चुनाव लड़ रही है, जबकि केजरीवाल फ्री के नाम पर लोगों को जुमले सुनाकर और फ्री का एक सपना दिखाकर वोट मांग रहे हैं. वहां पर जो भी आरओबी, यूबी, अंडर ब्रिज है, वो शीला दीक्षित का दिया हुआ है.
उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के समय में सड़को निर्माण हुआ, प्रदूषण पर कम हुआ, लोगों को रोजगार दिया गया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी अन्ना हजारे के आंदोलन में बनी. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विश्व स्तरीय अच्छी शिक्षा व्यवस्था होगी, लेकिन इनके बच्चे ही सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ते हैं. स्वास्थ्य के लिए केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक बनाया, लेकिन वे खुद बेंगलौरू में इलाज करवाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- बजट 2020 सिर्फ कागजों का पुलिंदा बन कर रह गयाः मंत्री रमेश मीणा
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों को रोजगार मिले, दिल्ली में प्रदूषण सबसे ज्यादा है, जाम लगा रहता है, लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं, पाच हजार बस चलान की जो बात कही गई थी, वह बस को नहीं चल पाए हैं, तो इस प्रकार आम आदमी पार्टी की सरकार सभी मुद्दों पर फेल रही है.
उन्होंने कहा कि लोगों में अब जागरूकता है. स्थाई सरकार मिले, जो सभी को साथ लेकर चले. भाईचारे की भावना हो. इसलिए लग रहा है इस बार निश्चित रूप से दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी.