करौली. जिले के नांदौती उपखंड मे शनिवार को पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जहां बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से पंचायत चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को चुनाव से पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल यादव ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की नांदौती उपखण्ड में द्वितीय चरण में पंचायत चुनाव होंगे. उससे पहले अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें. उन्होंने बैठक में प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर रूट चार्ट के अनुसार निरीक्षण करने और लोगों को आदर्श आचार संहिता की पालना के बारे समझाने और कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की जानकारी देने के लिए कहा.
उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने एसडीएम को संभावित उपद्रव पैदा करने वाले व्यक्तिओं को पाबंद करने, चुनाव प्रक्रिया के दौरान विद्यालयों को खुला रखने, मतदान केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने, सिंबल आवंटन में चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भीलवाड़ा दौरा, कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर साधा निशाना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटनिंग अधिकारी को चुनाव संबंधित तैयारियां पूर्ण करने, मतदान केन्द्रों पर बैठक आयोजित करने, हथियार जमा कराने, लाउड स्पीकर और रैली की अनुमति संबंधी कार्रवाई करने, चुनाव प्रत्याशियों के खर्चे का लेखा जोखा रखने के निर्देश दिए.
पांच ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मोहन लाल यादव ने नादौती उपखंड के ग्राम पंचायत कस्बा, शहर, कैमा, नांदौती, कैमरी और कैमला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और संबंधित बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी और पटवारी को चुनाव से पूर्व पेयजल, रोशनी, रैम्प, साफ सफाई, मतदान दलों के भोजन और मौसम अनुसार आवास व्यवस्था करने, मतदान केन्द्रों के आवागमन रास्तों की सुगम व्यवस्था करने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने ग्राम पंचायत कैमा के ग्राम विकास अधिकारी की ओर से मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी नहीं होने और चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम को ग्राम विकास अधिकारी को चार्जशीट दिए जाने के भी निर्देश दिए.