करौली. जिले में दिवाली के त्योहार को मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को एडवाइजरी जारी कर अपील की है कि दिवाली के मौके पर आमजन सामान्य से अधिक चमकदार खाद्य वस्तुएं ना खरीदें. ये वस्तुएं मिलावटी हो सकती है, जो कि स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालती हैं.
पढ़ें: धौलपुर में दिवाली के त्यौहार पर कोरोना महामारी का असर, धनतेरस पर बिक्री नहीं होने से दुकानदार निराश
सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने आमजन से मिलावटी संदेहयुक्त वस्तुओं को ना खरीदने की अपील करते हुए बताया कि त्योहार पर खपत के अनुरूप उत्पादन के अभाव एवं मुनाफाखोरी के लिए मिलावटकर्ता सक्रिय हो जाते हैं और बाजारों में मिलावटी उत्पाद लाते हैं. उन्होंने कहा कि मिलावटकर्ता खाद्य पदार्थो में सेहत खराब करने वाले रसायन मिलाकर ज्यादा के लिए प्रयासरत रहते हैं. सीएमएचओ ने बताया कि चिकित्सा विभाग मिलावटखोरों के प्रति सख्त है. अगर आमजन को कहीं भी मिलावट खोरी की जानकारी मिलती है तो वो तुरंत सूचना दें, जिससे मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा जा सके.
पढ़ें: अजमेर: दिवाली के मद्देनजर GRP और RPF ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान
सीएमएचओ के मुताबिक चिकित्सा विभाग आमजन के स्वास्थ्य के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. लेकिन, आमजन सर्तक रहकर संदेह वाली और मिलावटी वस्तुएं खरीदने से बचें. उन्होंने बताया कि मिलावटखोरों द्वारा ज्यादातर मावे, घी, रिफाइंड और देशी घी में मिलावट कर शुद्धता के नाम पर अधिक दाम वसूले जाते हैं. आमजन सर्तक और सचेत रहकर इनके भ्रमजाल से बच सकते हैं.