करौली. शहर में हिंदूवादी संगठनों की ओर से गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया. लोगों ने रैली निकालकर नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन किया. संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम अभिनंदन पत्र सौंप नागरिक संशोधन एक्ट का समर्थन करते हुए एनआरसी को जल्द ही पूरे देश में लागू करने की मांग की.
बता दें कि हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने भारत माता और वंदे मातरम के जमकर नारे भी लगाए. इस रैली में कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. जहां एक ओर देश में लोग CAA और NRC का विरोध कर रहे है. वहीं, दूसरी ओर समर्थन में निकाली गई ये रैली काफी शांतिपूर्वक रही है.
पढ़ें- नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में जमीयत उलमा-ए-हिंद ने राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा की नागरिकता संशोधन एक्ट लागू करने का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागरिकता अधिनियम एक्ट बनाने के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही एनआरसी को लागू करने. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति लागू करने,सहित समान नागरिक संहिता कानून लाने की प्रधानमंत्री से मांग की है. इस अवसर पर मदन मोहन स्वामी, जितेंद्र सिंह, सुरेश शुक्ला, कृष्णा गुलपारिया सहित हिंदूवादी संगठनों के सैकडों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.