ETV Bharat / state

करौलीः विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 107 लोगों ने किया रक्तदान

करौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाडौती में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 107 लोगों ने रक्त देकर रक्तदान किया. इस शिविर में युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया.

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:50 PM IST

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

करौली. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाडौती में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 107 लोगों ने रक्तदान किया.

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

करौली राजकीय अस्पताल के चिकित्सक ऋषिराज शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में हाडोती समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में खासकर युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. जिसके चलते 120 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं रक्तदान कर युवा काफी खुश दिख रहे थे.

पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

कई युवा ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था. जिसकी चमक उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी. चिकित्सा प्रभारी डा. केशव मीना ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है.

पढ़ें : भंवर सिंह की देह भारत लाने के लिए जारी हुआ इमरजेंसी सर्टिफिकेट, 18 दिन बाद आज पहुंचेगा शव

उन्होंने कहा कि आज हम सभी शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं. उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया है कि रक्तदान के लिए आगे आएं.

करौली. जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाडौती में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 107 लोगों ने रक्तदान किया.

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

करौली राजकीय अस्पताल के चिकित्सक ऋषिराज शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में हाडोती समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में खासकर युवाओं में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. जिसके चलते 120 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं रक्तदान कर युवा काफी खुश दिख रहे थे.

पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

कई युवा ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था. जिसकी चमक उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी. चिकित्सा प्रभारी डा. केशव मीना ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है.

पढ़ें : भंवर सिंह की देह भारत लाने के लिए जारी हुआ इमरजेंसी सर्टिफिकेट, 18 दिन बाद आज पहुंचेगा शव

उन्होंने कहा कि आज हम सभी शिक्षित और सभ्य समाज के नागरिक हैं, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं. उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया है कि रक्तदान के लिए आगे आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.