करौली. जिले के हिंडौन शहर से होकर गुजर रहे दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर बुधवार को फतेहसिंह पुरा रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास निर्माण के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया. साथ ही कई ट्रेनें देरी से चलीं. जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं हिंडौन रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते हुए नजर आए.
वहीं हिंडौन रेलवे स्टेशन के रेल अधिकारी बी.के मीना ने बताया की मेगा ब्लॉक के चलते सवाई माधोपुर-बयाना के बीच रेलों का संचालन बंद है. रेलवे की ओर से ट्रैक को समपार फाटक रहित करने के लिए, फतेहसिंहपुरा-डुमरिया रेलवे स्टेशन के बीच फाटक क्रमांक 208 को बंद कर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. जिसके कारण रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है.
पढ़ें: जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है : सतीश पूनिया
साथ ही अधिकारी ने बताया की मेगा ब्लॉक के चलते आगरा कोटा पैसेंजर, आगरा रतलाम पैसेंजर, मथुरा रतलाम पैसेंजर, जयपुर बयाना पैसेंजर, ट्रेन का संचालन रद्द रहा. इसके अलावा अमृतसर-मुम्बई स्वर्ण मंदिर मेल, पटना कोटा एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन, कोटा हॉलिडे एक्सप्रेस, गाजीपुर बांद्रा सहित कई ट्रेनें रेलवे स्टेशन पर देरी से आईं.